खेल

चेन्नई कर रहा है शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी
16-Jul-2022 6:44 PM
चेन्नई कर रहा है शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी

चेन्नई, 16 जुलाई | निर्देशक विग्नेश शिवन का कहना है कि वह 44वें शतरंज ओलंपियाड के प्रचार टीजर को निर्देशित करने में सक्षम होने के "अकल्पनीय अवसर" के लिए "ब्रह्मांड को धन्यवाद" दे रहे हैं, जिसमें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और ऑस्कर विजेता ए आर रहमान सहित अन्य शामिल हैं। सोशल मीडिया पर ले जाते हुए, विग्नेश शिवन ने 44 वें शतरंज ओलंपियाड के प्रोमो टीजर का लिंक पोस्ट किया, जो चेन्नई में आयोजित किया जा रहा है, और ट्वीट किया, "तमिलनाडु के माननीय मुख्यमंत्री थिरु के साथ इस वीडियो को निर्देशित करने का सौभाग्य मिला। एमके स्टालिन, हमारे अपने ऑस्कर नायगन ए आर रहमान। जीवन के इस अकल्पनीय अवसर के लिए ब्रह्मांड को धन्यवाद।"

चेन्नई शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी कर रहा है, जो 28 जुलाई से 10 अगस्त तक होने वाला है।

रजनीकांत ने टीजर जारी किया, जिसमें निर्देशक शंकर की बेटी अदिति शंकर भी हैं।

अदिति शंकर ने भी अपने ट्विटर टाइमलाइन पर प्रोमो वीडियो का लिंक ट्वीट किया और निर्देशक विग्नेश शिवन को धन्यवाद दिया।

उन्होंने लिखा, "विग्नेश शिवन सर।। बहुत-बहुत धन्यवाद। आपके साथ काम करके खुशी हुई। तमिलनाडु के सीएम सर और एआर रहमान सर के साथ इसका हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला। सिनेमैटोग्राफर रत्नवेलु सर और और वृंदा गोपाल मालिक के साथ काम करने का भी मौका था।" (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news