अंतरराष्ट्रीय

न्यूजीलैंड में ओमिक्रॉन बीए.2.75 के 2 सहित कोविड 10,772 नए मामले दर्ज
19-Jul-2022 12:36 PM
न्यूजीलैंड में ओमिक्रॉन बीए.2.75 के 2 सहित कोविड 10,772 नए मामले दर्ज

न्यूजीलैंड, 19 जुलाई | न्यूजीलैंड ने मंगलवार को ओमिक्रॉन बीए.2.75 के दो सामुदायिक मामलों की सूचना दी, देश में पहली बार इस उपप्रकार का पता चला है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दोनों मामले ज्ञात आयातित मामलों से जुड़े हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह पहले रिपोर्ट किए गए छह बीए.2.75 मामलों के अतिरिक्त है, जो सभी हाल की विदेश यात्रा से जुड़े हैं।

मंत्रालय के अनुसार, बीए.2.75 बीए.2 की हाल ही में पहचानी गई दूसरी पीढ़ी का सबवेरिएंट है, जो इस स्तर पर न्यूजीलैंड में प्रचलित प्रमुख संस्करण है।

बीए.2.75 को हाल ही में बीए.2 से अलग के रूप में पहचाना गया है और इसकी संप्रेषणीयता, प्रतिरक्षा उत्क्रमण और गंभीरता पर साक्ष्य अभी भी प्रारंभिक और उभर रहा है।

न्यूजीलैंड ने कोविड के 10,772 नए सामुदायिक मामले दर्ज किए और महामारी से 21 और मौतें हुईं, इसने कहा, 348 कोविड मामलों को जोड़कर हाल ही में विदेश यात्रा की है।

इस समय 788 कोविड रोगियों का अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है, जिनमें 20 गहन देखभाल इकाइयों या उच्च निर्भरता इकाइयों में शामिल हैं।

2020 की शुरुआत में देश में महामारी की चपेट में आने के बाद से न्यूजीलैंड ने कोविड के 1,508,837 पुष्ट मामलों की सूचना दी है।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news