अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन: अपने कैंपेन पर बोल ऋषि सुनक- मैं दिन-रात एक कर दूंगा
21-Jul-2022 7:58 PM
ब्रिटेन: अपने कैंपेन पर बोल ऋषि सुनक- मैं दिन-रात एक कर दूंगा

ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में अंतिम दो उम्मीदवारों में बुधवार को शामिल हुए ऋषि सुनक ने कहा है कि वो अपने कैंपेन के लिए दिन और रात काम करने को तैयार हैं.

न्यूज़ वेबसाइट दे डेली टेलीग्राफ़ में लिखे एक आलेख में पूर्व वित्त मंत्री सुनक ने यह बात कही है.

लिज़ ट्रस के साथ कई नीतिगत मसलों पर पैदा हुई कड़वाहट को कम करने का प्रयास करते हुए कहा है कि वे अपनी प्रतिद्वंद्वी को 'चाहते और उनका सम्मान करते' हैं.

ऋषि सुनक ने लिखा, ''मैं थैचराइट (मार्गरेट थैचर का अनुयायी) हूं. मैं कड़ी मेहनत, परिवार और ईमानदारी में यक़ीन करता हूं. इस मुहिम में मैं थैचराइट के रूप में भाग ले रहा हूं और शासन भी इसी रूप में करूंगा.''

उन्होंने लिखा, ''मेरा देश की संप्रभुता में यक़ीन है. क़ानूनी और ग़ैर क़ानूनी आप्रवासन को लेकर मेरा रुख़ सख़्त है. मेरे लिए आर्थिक विकास सबसे आगे है. और यह महंगाई कम करके और सरकारी ख़र्च बढ़ाकर ही हासिल हो सकता है. वृद्धि दर तेज़ करने का सबसे बेहतर तरीक़ा करों और नौकरशाही में कटौती करना है. साथ ही निजी निवेश और इनोवेशन को बढ़ाने की ज़रूरत है.''

कब तय होगा अगले पीएम का नाम

बोरिस जॉनसन की जगह लेने की दौड़ में ऋषि सुनक का मुक़ाबला लिज़ ट्रस से है. अनुमान है कि 5 अगस्त से कंजरवेटिव पार्टी के 1.6 लाख सदस्यों के वोट पोस्टल बैलेट से मिलने शुरू हो जाएंगे. पोस्टल बैलेट पाने की समयसीमा 2 सितंबर शाम 5 बजे है.

उसके बाद मतों की गिनती की जाएगी. 5 सितंबर को ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के नाम का एलान कर दिया जाएगा.

इससे पहले, बुधवार को कंज़रवेटिव सांसदों के बीच अंतिम दौर के मतदान में अंतिम दो नामों का फ़ैसला हुआ. पाँचवें दौर के मतदान में ऋषि सुनक को सबसे अधिक 137 वोट मिले हैं, जबकि लिज़ ट्रस को 113 वोट मिले. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news