अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन हुए कोरोना संक्रमित, आइसोलेशन में रहकर काम करते रहेंगे
22-Jul-2022 9:12 AM
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन हुए कोरोना संक्रमित, आइसोलेशन में रहकर काम करते रहेंगे

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता कैराइन जीन-पियरे ने एक बयान जारी करके इसकी जानकारी दी है.

प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रपति बाइडन व्हाइट हाउस में आइसोलेट होकर काम कर रहे हैं. साथ ही वो एंटीवायरल दवा का सेवन कर रहे हैं.

वहीं अमेरिका की पहली महिला और राष्ट्रपति बाइडन की पत्नी जिल बाइडन ने कहा है, ''वो ठीक हैं, जबकि मैं निगेटिव पाई गई हूं.''

कैराइन जीन-पियरे ने अपने बयान में बताया है, ''79 साल के राष्ट्रपति बाइडन में 'बहुत हल्के ​लक्षण' देखे गए. और वे अपने सभी काम करते रहेंगे.''

बयान के अनुसार, व्हाइट हाउस के प्रोटोकॉल के अनुरूप राष्ट्रपति जो बाइडन आइसोलेशन में रहकर निगेटिव होने तक काम करते रहेंगे.

जीन-पियरे ने यह भी बताया है कि वो टेलीफोन और ज़ूम के ज़रिए बैठकों में हिस्सा लेंगे.

राष्ट्रपति के फिजिशियन डॉ. केविन ओ कोनोर ने भी इस बारे में एक ट्वीट किया है. उन्होंने यह भी बताया है कि राष्ट्रपति बाइडन, दो बूस्टर डोज़ के साथ कोविड वैक्सीन से पूरी तरह वैक्सीनेटेड हैं.

वहीं व्हाइट हाउस के कोविड समन्वयक डॉ. आशीष झा ने बताया है, ''राष्ट्रपति बाइडन थकान महसूस कर रहे थे. उनकी नाक बह रही ​थी और उन्हें सूखी खांसी भी थी. वे सोने गए लेकिन अच्छे से नींद नहीं आई. उसके बाद गुरुवार सुबह हुए टेस्ट में वो कोविड पॉज़िटिव पाए गए.''

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news