खेल

नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने पर उनकी माँ ने क्या कहा?
24-Jul-2022 9:41 AM
नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने पर उनकी माँ ने क्या कहा?

photo/ANI

नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपिंयनशिप के पुरुष जैवलिन थ्रो मुक़ाबले में सिल्वर मेडल जीत लिया है.

नीरज चोपड़ा की इस कामयाबी पर देश भर से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं.

इस मौक़े पर पानीपत में मौजूद उनकी माँ सरोज देवी ने अपने बेटे की जीत पर पत्रकारों से बात की.

उन्होंने कहा, "माँ तो बहुत ख़ुश है और ये सिर्फ़ हमारी ख़ुशी नहीं है ये तो पूरे देश की ख़ुशी है. गोल्ड हो या सिल्वर हमारे लिए ख़ुशी उतनी ही है."

सरोज देवी ने कहा, "हमें इस बात की ख़ुशी है कि उसने जो कठिन मेहनत की है, उसे उसका फल मिला है. हम इस बात के लिए पूरी तरह आश्वस्त थे कि वो मेडल तो जीतेगा ही."

नीरज चोपड़ा की माँ ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "बच्चा जब अपनी लाइन पर चल पड़ता है तो ख़ुशी ही होती है. दुनिया के हर माँ-बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा अच्छी राह पर चले. लेकिन नीरज ने मेरे सारे सपने पूरे कर दिए हैं."

नीरज चोपड़ा जब भी घर आते हैं वो अपनी मां से चूरमे की मांग करते हैं तो क्या इस बार उनके फिर चूरमा ही तैयार होगा या कुछ ख़ास?

इस सवाल के जवाब में उनकी माँ ने कहा कि उसे तो सिर्फ़ चूरमा ही चाहिए होता और इसके अलावा वो जो कहेगा वो होगा.

नीरज की माँ ने बताया कि जब वो ओलंपिक मेडल जीतकर आए थे तब जश्न मना था और इस बार भी ज़रूर कुछ सोचा जाएगा.

पीएम मोदी ने दी बधाई

नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने पर देशभर से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं. पीएम मोदी ने उन्हें उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देने के साथ ही आगामी मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

उन्होंने ट्वीट किया है, "हमारे सबसे सम्मानित एथलीट्स में से एक नीरज चोपड़ा की एक और शानदार उपलब्धि. #WorldChampionships में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को शुभकामनाएं. यह भारतीय खेलों के लिए एक महत्वपूर्ण पल है.नीरज को उनके आगामी मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं."

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करके नीरज को सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी है.

उन्होंने लिखा है, "बधाई नीरज चोपड़ा. विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक के शानदार प्रदर्शन के लिए आपको बधाई. आपकी यह सराहनीय उपलब्धि भारतीय खेल को आगे ले जाएगी."

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी नीरज चोपड़ा को बधाई दी है.

उन्होंने लिखा है, "सूबेदार नीरज चोपड़ा के शानदार प्रदर्शन से भारत में जश्न का माहौल है. ओरेगॉन में #WorldAthleticsChampionships में रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई. यह उनकी कड़ी मेहनत, धैर्य और दृढ़ संकल्प का नतीजा है. हमें उन पर गर्व है."

उन्होंने लिखा है, "ओरेगॉन में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. वह 2003 में लॉन्ग-जम्पर अंजू बॉबी जॉर्ज के विश्व चैंपियनशिप में कांस्य जीतने के बाद, पदक जीतने वाले वह पहले पुरुष और दूसरे भारतीय बन गए गए हैं." (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news