अंतरराष्ट्रीय

बाइडेन की कोविड रिपोर्ट निगेटिव, व्हाइट हाउस में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई
28-Jul-2022 12:37 PM
बाइडेन की कोविड रिपोर्ट निगेटिव, व्हाइट हाउस में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई

वाशिंगटन, 28 जुलाई | अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कोविड परिक्षण में संक्रमित नहीं मिले हैं, जिसके बाद उन्होंने व्हाइट हाउस में पहली बार व्यक्तिगत रूप से उपस्थिति दर्ज कराई। बाइडेन ने बुधवार को रोज गार्डन से टिप्पणी में कहा, "मेरे शरीर में कोविड के हल्के लक्षण मिले थे, जिससे मैं जल्दी ठीक हो गया। मैं अब अच्छा महसूस कर रहा हूं।"

 

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका में कोविड-19 पूरी तरह से नहीं गया है, जिससे नागरिक टीकाकरण और उपचारों द्वारा इस गंभीर बीमारी से बच सकते हैं।

व्हाइट हाउस के चिकित्सक केविन ओ. कॉनर की एक रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ने मंगलवार शाम और बुधवार सुबह कोविड का परीक्षण किया था, जहां वे संक्रमित नहीं मिले हैं।

राष्ट्रपति पिछले सप्ताह कोविड से संक्रमित मिले थे। उन्होंने कोविड के सभी टीकाकरण और साथ ही में बूस्टर डोज भी लगवा लिया था। (आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news