अंतरराष्ट्रीय

श्रीलंका के राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने मध्यरात्रि से संसद का सत्रावसान किया
29-Jul-2022 8:47 AM
श्रीलंका के राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने मध्यरात्रि से संसद का सत्रावसान किया

कोलंबो, 28 जुलाई। श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने बृहस्पतिवार को मध्यरात्रि से संसद का सत्रावसान करने का फैसला किया।

बृहस्पतिवार शाम जारी असाधारण राजपत्र के अनुसार अगला सत्र तीन अगस्त 2022 को पूर्वाह्न 10:30 बजे से शुरू होगा।

सत्रावसान का मतलब होता है कि सदन के समक्ष सभी मौजूदा कार्य निलंबित कर दिए गए हैं और महाभियोग को छोड़कर उस समय लंबित सभी तरह की कार्यवाही को रद्द कर दिया गया है।

विक्रमसिंघे को 20 जुलाई को सांसदों ने राष्ट्रपति चुना था। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news