अंतरराष्ट्रीय

ईरान में अचानक आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या 53 तक पहुंची
30-Jul-2022 12:47 PM
ईरान में अचानक आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या 53 तक पहुंची

तेहरान, 30 जुलाई | ईरान के विभिन्न प्रांतों में हाल ही में आई बाढ़ में कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई है। ईरानी रेड क्रिसेंट सोसाइटी के राहत और बचाव संगठन के प्रमुख मेहदी वल्लीपुर ने शुक्रवार को अर्ध-आधिकारिकफार्स न्यूज एजेंसी को बताया कि 16 लोग अभी भी लापता हैं।

 

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, वल्लीपुर ने उल्लेख किया कि अब तक 3,000 लोगों को आपातकालीन आवास प्रदान किया गया है और अन्य 1,300 को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि 3,000 बचाव दल लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं।

ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने शुक्रवार को देश भर के मंत्रियों, संगठनों के प्रमुखों और गवर्नर-जनरलों को राष्ट्रपति की वेबसाइट के अनुसार संभावित बाढ़ के प्रबंधन के लिए अपनी सभी सुविधाएं जुटाने का आदेश दिया।

उन्होंने कहा, "गवर्नर-जनरलों के लिए यह आवश्यक है कि वे बाढ़ वाले क्षेत्रों में सभी उपलब्ध सुविधाओं के साथ राहत प्रदान करें।"

सोमवार तक जारी रहने वाली भारी बारिश से अब तक 20 ईरानी प्रांतों में बाढ़ आ गई है, जिससे 100 काउंटियों और 300 गांवों को नुकसान पहुंचा है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news