अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तानी सेना का हेलीकॉप्टर बलूचिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त, लेफ्टिनेंट जनरल सहित छह की मौत
02-Aug-2022 7:07 PM
पाकिस्तानी सेना का हेलीकॉप्टर बलूचिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त, लेफ्टिनेंट जनरल सहित छह की मौत

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 2 अगस्त। बलूचिस्तान में बाढ़ राहत अभियान में तैनात पाकिस्तानी सेना का एक हेलीकॉप्टर मंगलवार को हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) कक्ष से संपर्क टूटने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

सेना के अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार लेफ्टिनेंट जनरल और पांच वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की मौत हो गयी है।

हेलीकॉप्टर में12 वीं कोर के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज अली सवार थे, जो बलूचिस्तान प्रांत में बाढ़ राहत कार्यों की निगरानी कर रहे थे।

पाकिस्तान के सशस्त्र बलों की मीडिया शाखा ‘इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ के महानिदेशक मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार के मुताबिक, बाढ़ राहत कार्यों में तैनात हेलीकॉप्टर का मलबा मूसा गोथ, विंदार, लासबेला में मिला। लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज अली सहित सभी छह अधिकारियों और सैनिकों की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार दुर्घटना का कारण खराब मौसम हो सकता है।

पाकिस्तान के सैन्य विमानन का हेलीकॉप्टर बलूचिस्तान के लासबेला में बाढ़ राहत अभियान में तैनात था, जब सोमवार को एटीसी से उसका संपर्क टूट गया।

‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की खबर के अनुसार, जनरल सरफराज़ पिछले साल अक्टूबर में तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा महानिदेशक इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के पद के लिए दावेदारों में से एक थे।

उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका में पाकिस्तान के रक्षा अधिकारी के रूप में कार्य किया है।

हेलीकॉप्टर में लेफ्टिनंट जनरल के अलावा पायलट मेजर सैयद, सह-पायलट मेजर तलहा, तटरक्षक बल के महानिदेशक ब्रिगेडियर अमजद, इंजीनियर ब्रिगेडियर खालिद और चीफ नाइक मुदस्सिर सवार थे।

अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने सोमवार को शाम पांच बजकर 10 मिनट पर उथाल क्षेत्र से उड़ान भरी थी और उसे कराची में शाम छह बजकर पांच मिनट पर उतरना था, लेकिन एटीसी से उसका संपर्क टूट गया।

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ से फोन पर बातचीत की और उन्हें ताजा घटनाक्रम से अवगत कराया।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है।

शहबाज़ ने ट्वीट किया, ‘‘सेना के एक हेलीकॉप्टर के लापता होने की खबर बहुत चिंताजनक है। बाढ़ राहत कार्यों में शामिल कर्मियों की सुरक्षा और वापसी के लिए पूरा देश अल्लाह के सामने नतमस्तक है।’’

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने ट्वीट किया, ‘‘सैन्य हेलीकॉप्टर के लापता होने की खबर परेशान करने वाली है। हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं।’’

बलूचिस्तान में आई बाढ़ में 147 लोगों की मौत हो चुकी है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news