अंतरराष्ट्रीय

मिस्र में सड़क दुर्घटना में 17 की मौत
03-Aug-2022 12:41 PM
मिस्र में सड़क दुर्घटना में 17 की मौत

(IANS Infographics)

काहिरा, 3 अगस्त | दक्षिणी मिस्र में सोहाग प्रांत के रेगिस्तानी सड़क पर एक बस और एक ट्रक की टक्कर में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना मंगलवार देर रात हुई।


सोहाग के गवर्नर तारेक अल-फिक्की ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया, "घायलों को सोहाग पब्लिक अस्पताल ले जाने के लिए 15 एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं।"

उन्होंने कहा, "शुरुआती जांच में दुर्घटना के लिए माइक्रोबस चालक की तेज स्पीड को जिम्मेदार ठहराया गया, जब उसने दूसरी तरफ से आने वाले ट्रक से टक्कर से बचने का प्रयास किया।

मिस्र में सड़क दुर्घटनाएं आम हैं क्योंकि खराब सड़कों के कारण आए दिन हादसे की खबरें सामने आती रहती हैं।

पिछले कुछ वर्षों में, मिस्र अपने सड़क नेटवर्क को उन्नत कर रहा है, नई सड़कों और पुलों का निर्माण कर रहा है और यातायात दुर्घटनाओं को कम करने के लिए पुरानी सड़कों की मरम्मत कर रहा है। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news