ताजा खबर

हिमाचल में 10 गारंटी देगी कांग्रेस
30-Aug-2022 3:18 PM
हिमाचल में 10 गारंटी देगी कांग्रेस

  सीएम भूपेश बघेल कल लांच करेंगे मिनी घोषणापत्र, ओपीएस की बहाली, 3सौ यूनिट बिजली फ्री  

शिमला, 30 अगस्त। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस 10 गारंटी देगी। हिमाचल में मतदाताओं को रिझाने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाए गए भूपेश बघेल कल शिमला से इन गारंटियों का ऐलान करेंगे।

बताया जा रहा है कि कल कांग्रेस मिनी घोषणा पत्र का ऐलान करेगी। घोषणा पत्र में दर्जनों वायदे जनता से किए जाएंगे, लेकिन इससे पहले 10 गारंटियों के जरिए कांग्रेस प्रदेश के ज्यादातर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास करेगी। कांग्रेस सत्ता में आने के 10 दिन के भीतर ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) बहाल करने, 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने, 18 से 60 साल की महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह देने, 5 लाख युवाओं को रोजगार देने और बागवानी आयोग के गठन का पहले ही ऐलान कर चुकी है।

यह वादे भी कल की 10 गारंटियों में शामिल हो सकते हैं। इसी तरह की आम जनता और मतदाताओं को प्रभावित करने वाली अन्य मांगों की 10 गारंटियां कल कांग्रेस पार्टी शिमला में देगी। सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस पार्टी किसानों के लिए कल के मिनी घोषणा पत्र में कई ऐलान कर सकती है।

शिमला में कल और परसों दो दिन तक कांग्रेस की कई अहम बैठकें रखी गई हैं। इसमें शामिल होने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य एवं हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला भी आज शाम या कल सुबह तक शिमला पहुंच सकते हैं। इनके अलावा पर्यवेक्षक सचिव पायलट व पर्यवेक्षक प्रताप सिंह बाजवा भी कल सुबह शिमला पहुंच जाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news