ताजा खबर

देखें VIDEO : खरीद-फरोख्त से बचाने झामुमो-कांग्रेस के 39 विधायक विशेष विमान से रायपुर के लिए उड़े
30-Aug-2022 4:01 PM
देखें VIDEO :  खरीद-फरोख्त से बचाने झामुमो-कांग्रेस के 39 विधायक विशेष विमान से रायपुर के लिए उड़े

  नवा रायपुर के होटल में ठहरने का इंतजाम   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 अगस्त।
झारखंड में राजनीतिक अस्थिरता के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा, और कांग्रेस के विधायक रायपुर आ रहे हैं। उनके नवा रायपुर के  होटल में ठहरने का इंतजाम किया गया है। खास बात यह है कि यह दूसरा मौका है कि जब विधायकों को टूट से बचाने के लिए रायपुर लाया जा रहा है।

हरियाणा के राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस विधायकों को टूट से बचाने के लिए नवा रायपुर के होटल में ठहराया गया। अब उसी होटल में पड़ोसी राज्य के झामुमो और कांग्रेस के विधायकों को ठहराने की व्यवस्था की गई है। विधायक रायपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। करीब 39 विधायक यहां आ रहे हैं।

खबर है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में राज्यपाल ने उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द करने की अनुशंसा कर दी है। इसको लेकर उथल-पुथल चल रही है। सोरेन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद संभावित तोड़ फोड़ की चर्चा को देखते हुए विधायकों को छत्तीसगढ़ भेजा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने इसी साल फरवरी में दावा किया था कि हेमंत सोरेन ने पद का दुरुपयोग किया और खुद को खनन पट्टा आवंटित किया। उन्होंने आरोप लगाया था कि ये एक ऐसा मसला है जिसमें हितों के टकराव के साथ भ्रष्टाचार की बात शामिल है। श्री रघुवर ने जनप्रतिनिधित्व कानून के प्रावधानों के उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया। चुनाव आयोग ने इस मामले में मई महीने में एक नोटिस भेजकर खनन पट्टे को लेकर उनका पक्ष जानना चाहा था।


 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news