ताजा खबर

अरविंद केजरीवाल ने कहा- अन्ना हज़ारे के कंधे पर बंदूक रखकर चला रही है बीजेपी
30-Aug-2022 5:57 PM
अरविंद केजरीवाल ने कहा- अन्ना हज़ारे के कंधे पर बंदूक रखकर चला रही है बीजेपी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बीजेपी वाले अन्ना हज़ारे जी के कंधे पर बंदूक रखकर चला रहे हैं. पत्रकारों से बातचीत में केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वाले कहते रहते हैं कि शराब नीति में घोटाला हुआ है, लेकिन सीबीआई ने कहा कि कोई घोटाला नहीं है. केजरीवाल ने कहा- जनता इनकी बात नहीं मान रही है तो अब ये अन्ना हज़ारे जी के कंधे पर बंदूक रखकर चला रहे हैं.

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हज़ारे ने दिल्ली में शराब नीति को लेकर अरविंद केजरीवाल को खत लिखा है. पत्र लिखकर अन्ना हज़ारे ने अरविंद केजरीवाल को उनकी लिखी स्वराज किताब याद दिलाई है.

अन्ना हज़ारे ने कहा कि उन्होंने किताब में सुझाव दिया था कि शराब की दुकान खोलने का कोई लाइसेंस तभी दिया जाना जब ग्राम सभा इसकी मंजूरी दे दे और ग्राम सभा की संबंधित बैठक में मौजूद 90 प्रतिशत महिलाएं इसके पक्ष में मतदान करें. ग्राम सभा में महिलाएं बहुमत से मौजूदा शराब की दुकानों का लाइसेंस भी रद्द करा सकें.

अन्ना हज़ारे ने कहा कि किताब में आदर्श बातें लिखने वाले अरविंद केजरीवाल ने सरकार में आते ही शराब को बढ़ावा देना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में नई शराब नीति से वे दुखी हैं, क्योंकि इससे गली-गली में शराब की दुकानें खुलवाई जा सकती हैं.

बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा- हर वार्ड में उन्होंने शराब की दुकान खोली और आयु सीमा 25 वर्ष से 21 वर्ष कर दी. वे शराब का प्रचार कर रहे हैं. मैंने इसके खिलाफ उनको पहली बार चिट्ठी लिखी. जब मैं विरोध कर रहा था तो वो मुझे अपना 'गुरु' कहते थे, अब वो भावनाएं कहां हैं? (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news