ताजा खबर

बायजूस को हुआ 4500 करोड़ का नुकसान
15-Sep-2022 11:28 AM
बायजूस को हुआ 4500 करोड़ का नुकसान

 

भारत की मशहूर ट्यूशन, कोचिंग देने वाली एड-टेक कंपनी बायजूस को साल 2020-21 में 4500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं, इससे पिछले वर्ष में बायजू को सिर्फ 262 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.

अंग्रेजी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़, कंपनी ने बताया है कि इस नुकसान की वजह व्हाइटहैट नामक कंपनी है जिसे बायजूस ने 2020 में तीन सौ मिलियन डॉलर में ख़रीदा था. ये कंपनी बच्चों को कोडिंग क्लासेज़ उपलब्ध कराती है.

कंपनी के सीईओ और संस्थापक बायजू रवींद्रन ने बताया है कि "हमने जिन व्यवसायों को ख़रीदा था, उनमें से ज़्यादातर तेजी से बढ़ रहे थे. लेकिन उनमें नुकसान हो रहा था. वित्तीय वर्ष 2022 में उल्लेखनीय बढ़त की वजह से नुकसान कम होने की संभावना है."

बायजूस ने पिछले कुछ सालों में 20 कंपनियां ख़रीदने में लगभग तीन अरब डॉलर खर्च किए हैं जिसमें पिछले साल आईआईटी, नीट जैसी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली कोचिंग आकाश एजुकेशन सर्विसेज़ भी शामिल है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news