ताजा खबर

सटोरियों के लिए बैंक एकाउंट खुलवाने वाले तीन गिरफ्तार, 150 एकाउंट खोले थे
15-May-2024 8:57 PM
सटोरियों के लिए बैंक एकाउंट खुलवाने वाले तीन गिरफ्तार, 150 एकाउंट खोले थे
रायपुर, 15 मई। सट्टे के पैसों के लेन-देन के लिए दूसरों के नाम पर बैंक खाता खुलवाने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग गंज पुलिस की गिरफ्त में आए सटोरियों के मददगार हैं।इन लोगों ने अब तक लगभग 150 से अधिक खाते खुलवाए हैं।
 
इनसे 6 मोबाईल फोन एवं 1 पासबुक जब्त किए गए है।
 
 इनके विरूद्ध धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 एवं 420, 120बी भादवि., 66सी आई.टी.एक्ट तथा भारतीय तार अधिनियम की धारा 25 सी का अपराध दर्ज किया है। 
 
इन्हे शामिल करते हुए अब तक कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 नग लैपटॉप, 55 नग मोबाईल फोन, 31 बैंक पास बुक, 05 चेक बुक एवं 34 नग ए.टी.एम. कार्ड जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है। 
 
गिरफ्तार सटोरियों सेे पूछताछ एवं विवेचना क्रम में बैंक खाता खुलवाने वालों के संबंध में जानकारी एकत्र करते हुए प्रकरण में सट्टा के पैसो के लेन-देन हेतु बैंक में खाता खुलवाने वाले आरोपी महेश ताण्डी, राहुल कुमार देवांगन एवं ई शंकर राव को पकड़ा गया।
 
गिरफ्तार आरोपी
 
01. महेश ताण्डी पिता तेजू ताण्डी उम्र 30 साल निवासी रमन मंदिर वार्ड थाना गंज रायपुर।
 
02. राहुल कुमार देवांगन पिता ईश्वरदीन देवांगन उम्र 28 साल निवासी राधिका नगर सुपेला भिलाई जिला  दुर्ग।   
 
03. ई शंकर राव पिता पी. पापाराव उम्र 27 साल निवासी नंदनी रोड खुर्सीपार भिलाई जिला दुर्ग।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news