ताजा खबर

पश्चिम बंगाल सीआईडी ने कोयला तस्करी मामले में भाजपा नेता को सम्मन भेजा
15-Sep-2022 12:57 PM
पश्चिम बंगाल सीआईडी ने कोयला तस्करी मामले में भाजपा नेता को सम्मन भेजा

कोलकाता, 15 सितंबर पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता जितेंद्र तिवारी को कोयला तस्करी मामले की जांच के संबंध में अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के समक्ष पेश होने के लिए सम्मन दिया गया है।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि सीआईडी ने कोयला तस्करी मामले में पूछताछ के लिए तिवारी को शुक्रवार को शहर में उसके अधिकारियों के समक्ष पेश होने को कहा है।

आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस के पूर्व महापौर तिवारी ने नोटिस मिलने की पुष्टि की है। वह 2021 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे।

पान्डवेश्वर से टीएमसी के पूर्व विधायक तिवारी ने कहा, ‘‘जांच प्राधिकारी पूछताछ के लिए किसी को भी बुला सकते हैं।’’

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय भी पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों से कोयले के कथित खनन और बिक्री की जांच कर रहा है। (भाषा)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news