ताजा खबर

मणिपुर के मुख्यमंत्री के समक्ष 13 उग्रवादियों ने समर्पण किया
15-Sep-2022 2:05 PM
मणिपुर के मुख्यमंत्री के समक्ष 13 उग्रवादियों ने समर्पण किया

इंफाल, 15 सितंबर  मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह के सामने दो प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े 13 उग्रवादियों ने बृहस्पतिवार को अपने हथियार डाल दिए।

आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों में से 12 कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी-पीपुल्स वॉर ग्रुप (केसीपी-पीडब्ल्यूजी) से थे और एक कंगलेई यवोल कनबा लुपी (केवाईकेएल) से था।

मुख्यमंत्री ने यहां प्रथम मणिपुर राइफल्स परिसर में 'घर वापसी समारोह' के बाद सभी उग्रवादी संगठनों से बातचीत की मेज पर आने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने कहा, “ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मणिपुर में शांति कायम है और विभिन्न संगठनों के उग्रवादी मुख्यधारा में लौट रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “ मैं सभी विद्रोही संगठनों से शांति वार्ता के लिए आने की अपील करता हूं। जैसा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है, आत्मसमर्पण करने पर 'एक भी गोली नहीं चलाई जाएगी और कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाएगी।”

उग्रवादियों ने जो हथियार सौंपे उनमें दो एम79 ग्रेनेड लॉन्चर, 9एमएम की तीन पिस्तौल, दो डेटोनेटर और दो रेडियो सेट समेत अन्य चीज़ें शामिल थीं। (भाषा)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news