ताजा खबर

बीजेपी के स्टिंग की जांच करे सीबीआई, नहीं तो पीएम मांगे माफ़ी - मनीष सिसोदिया
15-Sep-2022 3:49 PM
बीजेपी के स्टिंग की जांच करे सीबीआई, नहीं तो पीएम मांगे माफ़ी - मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली, 15 सितंबर। दिल्ली में शराब के ठेकों के आंवटन से जुड़े कथित स्टिंग पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर स्टिंग झूठा निकला तो पीएम मांफ़ी मांगे.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सिसोदिया ने कहा, “पहले सीबीआई ने घर में रेड की, उन्हें कुछ नहीं मिला, ईडी ने जांच कर ली, कुछ नहीं मिला. अब बीजेपी स्टिंग लेकर आई है. “

उन्होंने कहा कि बीजेपी को स्टिंग सीबीआई को सौंप देना चाहिए और इसकी तुरंत जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा, “चार दिन के अंदर सीबीआई इसकी जांच कर मुझे गिरफ़्तार कर ले . इस स्टिंग में सच्चाई है को सीबीआई सोमवार तक मुझे गिरफ़्तार कर ले. अगर ऐसा नहीं हुआ तो आप मान लेना ये पीएम के ऑफ़िस से रची गई एक और साजिश है.”

उन्होंने कहा कि अगर ये स्टिंग सही साबित नहीं हुआ तो पीएम को माफ़ी मांगनी चाहिए.

इससे पहले, दिल्ली में शराब के ठेकों के आवंटन में धांधली के आरोप लगाते हुए आज बीजेपी ने एक स्टिंग जारी करते हुए केजरीवाल सरकार पर हमला बोला था.

बीजेपी ने दावा किया कि शराब के ठेकों के ज़रिए केजरीवाल ने पसंदीदा लोगों को फ़ायदा पहुँचाया.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली में प्रेसवार्ता कर एक स्टिंग रिलीज़ किया.

सुधांशु त्रिवेदी ने आरोप लगाया, “आम आदमी पार्टी का जो घोटाले का स्टिंग सामने आया है, उसमें घोटाले के आरोपी नंबर-9 अमित अरोड़ा ने पूरी पोल खोल दी है. किस-किस से कितना पैसा लिया गया. किस प्रकार से घोटाले हुए, सारी चीजें उजागर हो गई हैं. पूरी की पूरी पॉलिसी घोटाले के लिए ही तैयार की गई.”

बीजेपी ने आरोप लगाया कि शराब का ठेका देने के लिए 5-5 करोड़ रुपये तक की मिनिमम फीस निर्धारित की गई. पाँच करोड़ इसलिए रखा गया कि छोटा-मोटा प्लेयर आने न पाये.

बीजेपी पहले भी एक स्टिंग ऑपरेशन जारी कर आम आदमी पार्टी पर रिश्वत लेने का आरोप लगा चुकी है. उस समय भी आप ने बीजेपी के आरोपों को सिरे से ख़ारिज कर दिया था. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news