ताजा खबर

सीएम की कुर्सी पर बैठे मुख्यमंत्री के बेटे की तस्वीर वायरल, क्या है मामला?
24-Sep-2022 12:17 PM
सीएम की कुर्सी पर बैठे मुख्यमंत्री के बेटे की तस्वीर वायरल, क्या है मामला?

Twitter/Priyanka_Office

लोकसभा सांसद श्रीकांत शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कुर्सी पर बैठे नज़र आ रहे हैं. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है और विपक्ष सवाल उठा रहा है.

श्रीकांत शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे हैं. उन्होंने इन आरोपों को खारिज किया है और कहा कि वो अपने पिता के लिए निर्धारित आधिकारिक कुर्सी पर नहीं बैठे थे.

उन्होंने यह भी कहा कि ये मुख्यमंत्री का आधिकारिक निवास भी नहीं है. यह तस्वीर ठाणे स्थित उनके निजी आवास की है जहां ऑफिस भी चलता है.

एनसीपी प्रवक्ता रविकांत वर्पे ने तस्वीर ट्वीट करते हुए तंज कसा और श्रीकांत शिंदे को ‘सुपर सीएम’ बताया. उन्होंने सवाल किया कि ‘ये कैसा राजधर्म है? और ये कैसे धर्मवीर हैं?’

शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ उनकी संवेदनाएं हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री की कुर्सी का मज़ाक बनाया है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘उन्हें तब इस बाद से होती परेशानी थी जब एक मंत्री होकर आदित्य ठाकरे अपना काम करते थे. लेकिन एकनाथ शिंदे का बेटा न मंत्री है और विधायक. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के साथ मेरी संवेदनाएं हैं जिन्होंने सत्ता की भूख के लिए इस कुर्सी का और अपना भी मज़ाक बनाया है.’’

श्रीकांत शिंदे ने दिया जवाब

श्रीकांत शिंदे की वायरल तस्वीर के पीछे महाराष्ट्र शासन, मुख्यमंत्री का बोर्ड रखा है और शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे की तस्वीर भी रखी है.

हालांकि श्रीकांत शिंदे का कहना है कि उनके पीछे रखा गया बोर्ड एकनाथ शिंदे की उन आधिकारिक वर्चुअल बैठकों के लिए लाया गया था, जो वो अपने निवास से करते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पिता 18 से 20 घंटे काम करते हैं. पिछले मुख्यमंत्रियों की तरह एक जगह बैठे नहीं रहते. मुख्यमंत्री और मैं, दोनों लोग इस कार्यालय का इस्तेमाल लोगों से मिलने और उनकी शिकायतें सुनने के लिए करते हैं. मैं मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास या कार्यालय में नहीं था. पीछे रखा बोर्ड हटाया जा सकता है.’’ (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news