राष्ट्रीय

तीन घंटे की मशक्कत के बाद दमकल अधिकारियों ने केरल के ठेकेदार को नारियल के पेड़ से उतारा
07-Oct-2022 4:19 PM
तीन घंटे की मशक्कत के बाद दमकल अधिकारियों ने केरल के ठेकेदार को नारियल के पेड़ से उतारा

 तिरुवनंतपुरम, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| तीन घंटे तक मान मनव्वल के बाद नारियल पर चढ़े केरल के एक ठेकेदार को नीचे उतारा गया। उसने धमकी दी थी कि अगर उसका बकाया नहीं चुकाया गया तो वो पेड़ से कूद जाएगा। इसके लिए पहले नारियल के पेड़ के चारों ओर जाल बांधा गया और दमकल अधिकारियों ने सुरेश को शांत करने की कोशिश की लेकिन वह अपना बकाया लेने के बाद ही नीचे आने की जिद पर अड़ा रहा।


मालिक के उसके काम का भुगतान करने से इनकार करने के बाद वो नारियल के पेड़ पर चढ़ गया था।

सुरेश ने कहा कि मालिक पर उसका 4.80 लाख रुपये बकाया है और उसे पाने की उसकी सारी कोशिशें नाकाम हो गई हैं।

काफी मान मनव्वल के बाद उसे नोटों की एक गद्दी दिखाई गई और वादा किया गया कि उसे पैसे दे दिए जाएंगे, तब जाकर सुरेश माना और फिर फायर फोर्स के अधिकारी उसे नीचे ले आए।

इससे पहले दिन में, पुलिस और दमकल अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उसे नीचे आने के लिए मनाने में विफल रहे थे।

सुरेश ने कहा कि उसके बैंक खाते में पैसा जमा होने के बाद उसके मोबाइल पर एक एसएमएस अलर्ट आएगा, तभी वो नीचे आएगा।

खबर फैलते ही कई टीवी न्यूज चैनल वहां पहुंच गए और घटना का सीधा प्रसारण किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news