मनोरंजन

'पठान' में प्रतिपक्षी के लिए जॉन ही थे इकलौते विकल्प : निर्देशक सिद्धार्थ आनंद
07-Nov-2022 3:19 PM
'पठान' में प्रतिपक्षी के लिए जॉन ही थे इकलौते विकल्प : निर्देशक सिद्धार्थ आनंद

मुंबई, 7 नवंबर | बॉलीवुड अभिनेता-निर्माता जॉन अब्राहम 'पठान' में शाहरुख खान के मुख्य किरदार के साथ कट्टर दुश्मन की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने कहा है कि जॉन निर्माताओं के लिए पहली और एकमात्र पसंद थे क्योंकि यह किरदार जॉन को ध्यान में रखकर लिखा गया था।


जब जॉन ने 'पठान' के लिए हां कहा तो निर्देशक रोमांचित हो गए। उसी के बारे में विस्तार से बताते हुए, निर्देशक ने कहा, "'पठान' को जीवन से बड़ा बनाने के लिए, हमें एक बड़े खलनायक की आवश्यकता थी जो जीवन में भी उतना ही बड़ा हो। हम किसी ऐसे व्यक्ति को चाहते थे जो निर्दयी और सौम्य हो और स्क्रीन पर एक शानदार उपस्थिति का आदेश दे। इसलिए 'पठान' में विलेन का किरदार जॉन अब्राहम को ध्यान में रखकर लिखा गया था।"

निर्देशक ने आगे बताया कि ऑन-स्क्रीन दोनों अभिनेताओं के बीच तीव्र प्रतिद्वंद्विता दर्शकों के लिए एक खुशी की बात होगी।

उन्होंने आगे कहा, "वह हमारी पहली और एकमात्र पसंद थे और हम निश्चित थे कि हम एक ऐसा खलनायक चाहते थे जिसे वे हमेशा संजो कर रख सकें। मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि लोगों ने जॉन पर जो प्रतिक्रिया दी है।"

जॉन के किरदार को 'पठान' का एक आदर्श विरोधी बताते हुए, सिद्धार्थ ने कहा, "जॉन स्क्रीन पर 'पठान' के बिल्कुल विपरीत हैं और हमने उनकी प्रतिद्वंद्विता को सीट के स्वादिष्ट किनारे पर बना दिया है। यह एक रोमांचक कहानी होगी।"

'पठान' 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news