अंतरराष्ट्रीय

ट्विटर ब्लू टिक 29 नवंबर से दोबारा होगा लांच- मस्क
16-Nov-2022 10:32 AM
ट्विटर ब्लू टिक 29 नवंबर से दोबारा होगा लांच- मस्क

 

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने मंगलवार को कहा है कि ट्विटर ब्लू चेक सब्सक्रिप्शन योजना 29 नवंबर से एक बार फिर से शुरू की जाएगी.

उन्होंने बुधवार की सुबह (भारतीय समयानुसार) ट्वीट किया- “ 29 नवंबर को ट्विटर ब्लू-वैरिफाइड को दोबारा लॉन्च किया जाएगा और इस बार सुनिश्चित किया जाएगा कि ये पहले से मज़बूत हो.”

बीते दिनों ट्विटर को अपनी 8 डॉलर सब्सक्रिप्शन फ़ीस के बदले अकाउंट वैरिफ़ाइ करने की सेवा को तत्काल प्रभाव से रोकना करना पड़ा था.

दरअसल, इस योजना के तहत कई फ़ेक और पैरोडी अकाउंट ने पैसे देकर खुद के लिए ब्लू वैरिफ़िकेशन टैग खरीद लिया था.

इस योजना में सामने आ रही गड़बड़ियों को देखते हुए ट्विटर को ये प्रक्रिया रोकनी पड़ी.

एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद वैरिफ़िकेशन प्रक्रिया के लिए पैसे लेने का एलान किया था. इसके बाद वैरिफ़िकेशन के लिए आठ डॉलर प्रतिमाह की फ़ीस तय की गई थी.

मस्क ने कहा-इन्हें नौकरी से निकाल कर गलती की

इसके अलावा एलन मस्क के ट्विटर का नया बॉस बनने के बाद कंपनी में बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी से निकाला है.

अब एलन मस्क ने ऐसे ही दो कर्मचारियों की तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि उन्होंने इन कर्मचारियों को नौकरी से निकाल कर गलती की थी. और अब उन्हें दोबारा नौकरी पर रख लिया गया है.

उन्होंने ट्वीट किया- ‘लिगमा और जॉनसन आपका स्वागत है.’ (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news