अंतरराष्ट्रीय

पोलैंड में गिरने वाली मिसाइल यूक्रेन ने दागी: अमेरिकी अधिकारी का दावा
16-Nov-2022 12:16 PM
पोलैंड में गिरने वाली मिसाइल यूक्रेन ने दागी: अमेरिकी अधिकारी का दावा

पोलैंड, 16 नवंबर । एसोसिएट प्रेस एजेंसी की एक रिपोर्ट में तीन अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कहा गया है मंगलवार को पोलैंड में गिरने वाली रूसी मिसाइल को यूक्रेन की ओर से दागा गया था.

ये अधिकारी इस मामले पर सार्वजनिक रूप से बोलने के लिए अधिकृत नहीं हैं, उन्होंने अपनी पहचान छुपाने की शर्त पर एपी को ये बात बतायी.

इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि इस बात की ‘संभावना’नहीं है कि पोलैंड में गिरने वाली मिसाइल रूस ने लॉन्च किया.

मंगलवार को दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर पोलैंड के क्षेत्र में एक ‘रूसी मिसाइल’ गिरा जिसके कारण सेरेवोडो गांव में दो लोगों की मौत हो गई.
सेरेवोडो गांव यूक्रेन और पोलैंड की सीमा पर स्थित है और लिएव शहर के उत्तर में स्थित है.

पोलैंड का कहना है कि उसके पास कोई "निर्णायक सबूत" नहीं है कि किसने इस मिसाइल को लॉन्च किया.

हालांकि ये मिसाइल रूसी ज़रूर थी, युद्ध में दोनों पक्षों ने रूसी युद्ध सामग्री का इस्तेमाल किया है.
पोलैंड के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लुकाज़ जसिना ने कहा कि पोलैंड में रूसी राजदूत को घटना पर "तत्काल विस्तृत स्पष्टीकरण" देने के लिए बुलाया गया.

सेरेवोडो गांव यूक्रेन और पोलैंड की सीमा पर स्थित है और लिएव शहर के उत्तर में स्थित है.
रूस ने इस हमले से इंकार किया, रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "यूक्रेनी-पोलिश राज्य सीमा के पास के ठिकानों पर कोई हमला रूस की ओर से नहीं किया गया." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news