अंतरराष्ट्रीय

पांच साल तक पता ही नहीं चला कि कान में इयरबड फंसा है
16-Nov-2022 4:28 PM
पांच साल तक पता ही नहीं चला कि कान में इयरबड फंसा है

इंग्लैंड, 16 नवंबर ।  इंग्लैंड के विलिस ली के कान में पिछले पांच साल से इयरबड फंसा हुआ था. अब उसे निकलवाकर वे राहत महसूस कर रहे हैं.

विलिस ली, रॉयल नेवी में काम करते हैं. पांच साल पहले विलिस अपने परिवार से मिलने ऑस्ट्रेलिया जा रहे थे. हवाई यात्रा के दौरान उन्होंने एयरप्लेन के शोर से बचने के लिए कानों में इयरबड लगा लिए और यात्रा के बाद उन्हें निकालना भूल गए.

उन्हें लगा कि एविएशन इंडस्ट्री में बहुत समय से काम करने की वजह से उन्हें साफ़ साफ़ सुनाई नहीं दे रहा है या फिर समय के साथ उनकी सुनने की क्षमता घट रही है.

विलिस ली को एक ख्याल ये भी आया कि जवानी के दिनों में रग्बी खेलते हुए उनके कान में चोट भी लगी थी, वे सोच रहे थे कि हो सकता है उसी चोट के चलते सुनने में दिक्कत आ रही है.

लेकिन एक दिन उन्होंने एंडोस्कोप किट खरीदी और घर पर ही कान की जांच की. तब उन्होंने पाया कि कोई सफे़द चीज उनके कान में फंसी हुई है. इसके बाद उन्होंने डॉक्टर से संपर्क किया और उसे निकलवा लिया.

(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news