अंतरराष्ट्रीय

एलन मस्क: ट्विटर का एलान, स्टाफ़ के लिए 20 नवंबर तक बंद रहेगा ऑफ़िस
18-Nov-2022 7:01 PM
एलन मस्क: ट्विटर का एलान, स्टाफ़ के लिए 20 नवंबर तक बंद रहेगा ऑफ़िस

ट्विटर ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि कंपनी के दफ़्तर को तत्काल प्रभाव और अस्थाई रूप से बंद किया जा रहा है.

बीबीसी ने कंपनी स्टाफ़ को भेजे गए ट्विटर के मेल को देखा है. इसमें बताया गया है कि ऑफ़िस 21 नवंबर, सोमवार को खोला जाएगा.

कंपनी ने इस फ़ैसले की कोई वजह नहीं बताई है. ट्विटर की ओर से ये घोषणा उन रिपोर्टों के बाद हुई है जिनमें ये कहा जा रहा था कि नए मालिक एलन मस्क की ओर से ये कहे जाने के बाद कि उन्हें ज़्यादा देर तक कड़ी मेहनत करनी होगी अन्यथा वे जा सकते हैं, बड़ी संख्या में स्टाफ़ कंपनी छोड़ कर जा रहे हैं.

इस मैसेज में कहा गया है, "कृपया कंपनी की नीतियों का पालन करते रहें. कंपनी की गोपनीय जानकारी सोशल मीडिया या प्रेस या कहीं और चर्चा करने से परहेज करें."

ट्विटर की इस जानकारी के बाद बीबीसी को कंपनी की तरफ़ से फौरन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है. इस हफ़्ते ऐसी रिपोर्टें आई थीं कि एलन मस्क ने कंपनी के स्टाफ़ को कहा है कि उन्हें अधिक घंटों तक काम करने की प्रतिबद्धता देनी होगी और उन्हें ज़्यादा मेहनत करने की ज़रूरत है, नहीं तो लोग कंपनी छोड़कर जा सकते हैं.

वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के नए मालिक ने स्टाफ़ से कहा है कि अगर वे रुकना चाहते हैं तो उन्हें इसका वादा करना होगा.

एलन मस्क ने कहा है कि जो लोग 17 नवंबर तक इसका इकरारनामा नहीं दे पाएंगे, उन्हें तीन महीनों का वक्त और कंपनी छोड़ने का मुआवजा दिया जाएगा. इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने कहा था कि वो अपने कुल स्टाफ़ में लगभग 50 फ़ीसदी तक की कटौती करने जा रही है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news