अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ तोशाखाना मामले में आपराधिक कार्यवाही शुरू
22-Nov-2022 7:25 PM
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ तोशाखाना मामले में आपराधिक कार्यवाही शुरू

इस्लामाबाद, 22 नवंबर। पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ तोशाखाना के कीमती उपहारों के बारे में जानकारी छिपाने के मामले में मंगलवार को यहां एक अदालत में खान के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू की गई।

तोशाखाना, एक विभाग है, जहां अन्य सरकारों के प्रमुखों, विदेशी हस्तियों द्वारा राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री, सांसदों, नौकरशाहों और अधिकारियों को दिए गए उपहारों को रखा जाता है।

खान के खिलाफ कार्यवाही पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग की शिकायत पर शुरू की गई क्योंकि आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री को अपने नामांकन पत्रों में ‘‘गलत जानकारी’’ उपलब्ध कराने का दोषी पाया था।

पाकिस्तानी मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जफर इकबाल ने जिला चुनाव आयुक्त वकास मलिक का बयान दर्ज करने के बाद खान के खिलाफ मामले की सुनवाई आठ दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी। खान मंगलवार को अदालत में पेश नहीं हुए।

पिछली सुनवाई के दौरान खान को अदालत के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया गया था। हालांकि, एक रैली में हुए जानलेवा हमले में घायल होने के बाद से पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख खान (70) स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news