मनोरंजन

कन्नड़ फिल्म 'नानू कुसुमा' महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण पर आधारित
23-Nov-2022 2:44 PM
कन्नड़ फिल्म 'नानू कुसुमा' महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण पर आधारित

पणजी, 23 नवंबर | कड़े कानूनों के बावजूद महिलाओं के साथ किस तरह भेदभाव किया जाता है, इस हकीकत को दिखाने वाली कन्नड़ फिल्म 'नानू कुसुमा' यहां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई गई है। निदेशक कृष्णगौड़ा ने मंगलवार को 'टेबल टॉक' कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, 'नानू कुसुमा' हमारे पितृसत्तात्मक समाज की वास्तविकता को दर्शाती है जहां कड़े कानून होने के बाद भी महिलाओं के साथ अन्याय होता है।


यह फिल्म कन्नड़ लेखक डॉ. बेसगरहल्ली रमन्ना द्वारा लिखी गई एक कहानी पर आधारित है, जिन्होंने वास्तविक जीवन की घटना से संकेत लेकर किताब लिखी थी।

कृष्णगौड़ा ने कहा, "महिला सशक्तिकरण और महिला सुरक्षा इस फिल्म का मूल है। मेरी रुचि उन विषयों पर फिल्में बनाने की है, जो समाज को एक संदेश दे सकें।"

नानू कुसुमा एक प्यार करने वाले और देखभाल करने वाले पिता की बेटी कुसुमा की कहानी है, जिसकी अपनी बेटी के लिए उच्च महत्वाकांक्षाएं हैं। लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था और उसके पिता की एक दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है, जिससे उसका जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। कुसुमा, जो डॉक्टर बनने की ख्वाहिश रखती थी, आर्थिक तंगी के कारण मेडिकल स्कूल छोड़ देती है। उसे क्षतिपूर्ति के आधार पर उसके पिता की सरकारी नौकरी मिल जाती है। लेकिन कुसुमा के लिए जीवन एक नाटकीय मोड़ लेता है जब उसका यौन उत्पीड़न होता है।

कुसुमा का किरदार निभाना कितना मुश्किल काम है, इसे साझा करते हुए, कलाकार ग्रीशमा श्रीधर ने कहा कि लगातार मन की स्थिति में रहने के लिए यह प्रक्रिया परेशान करने वाली और थकाऊ थी।

ग्रीशमा श्रीधर ने कहा, "यह उन महिलाओं की कहानी है जिन्हें लगातार कोनों में धकेला जा रहा है और जो बिना किसी गलत काम के खुद को समस्याओं से घिरा हुआ पाती हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि यह कहना दिल दहला देने वाला है कि इस विशेष विषय पर सामग्री की कोई कमी नहीं थी, जिससे इसे स्वीकार करना और भी मुश्किल हो गया।

यह फिल्म इंडियन पैनोरमा फीचर फिल्म्स सेक्शन के तहत दिखाई गई। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news