राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री पर विवादित बयान देने पर मप्र के पूर्व मंत्री हिरासत में
13-Dec-2022 12:16 PM
प्रधानमंत्री पर विवादित बयान देने पर मप्र के पूर्व मंत्री हिरासत में

दमोह/ पन्ना, 13 दिसम्बर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान देने वाले मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को पन्ना पुलिस ने मंगलवार की सुबह दमोह जिले के हटा स्थित निवास से हिरासत में ले लिया है। पटेरिया ने बीते दिनों पन्ना जिले में आयोजित कांग्रेस नेताओं की एक बैठक में विवादित बयान दिया था। वायरल वीडियो में वह कह रहे हैं, 'मोदी इलेक्शन खत्म कर देगा, मोदी धर्म, जाति , भाषा के आधार पर बांट देगा. दलितों का आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है। संविधान अगर बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो हत्या इन द सेंस हराने के लिए तैयार रहो'। पटेरिया के इस बयान के सामने आने के बाद कांग्रेस ने जहां इससे पल्ला झाड़ लिया, वहीं भाजपा के नेता हमलावर हैं। पूर्व मंत्री पटेरिया के खिलाफ पवई थाने में मामला भी दर्ज कर लिया गया है और मंगलवार की सुबह पन्ना जिले की पुलिस ने पटेरिया को उनके हटा स्थित निवास से हिरासत में ले लिया।


वहीं दूसरी ओर पूर्व मंत्री पटेरिया ने हटा पुलिस को एक आवेदन पत्र दिया है, जिसमें कहा गया है कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है, साथ ही उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है। उन्होंने स्वयं को महात्मा गांधी के आदशरें पर चलने वाला व्यक्ति बताया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news