राष्ट्रीय

भारत और चीन के सैनिकों की अरुणाचल में झड़प
13-Dec-2022 12:36 PM
भारत और चीन के सैनिकों की अरुणाचल में झड़प

भारत और चीन के सैनिकों के बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में शुक्रवार, 9 दिसंबर को एक छोटी सी झड़प हुई थी. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है.

  (dw.com)

एएनआई ने बताया है कि दोनों तरफ के सैनिकों को इस झड़प में मामूली चोटें आई थीं. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस मामले पर पूछे सवाल का जवाब नहीं दिया है. सूत्रों के हवाले से अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जवान सीमा रेखा पर पहुंचे थे जहां भारतीय सैनिकों ने उन्हें रोका जिसके बाद झड़प हुई. कहा जा रहा है कि झड़प के बाद दोनों तरफ के सैनिक वहां से लौट गये हैं. इलाके में कुछ जगहों पर सीमा रेखा बहुत स्पष्ट नहीं है और दोनों तरफ के सैनिक वहां गश्त लगाते हैं.
भारत चीन के सैनिकों की झड़प

भारत और चीन के सैनिकों की जून 2020 में जबरदस्त झड़प हुई थी. यह झड़प लद्दाख की गलवान घाटी में हुई थी जहां से चीन के कब्जे वाला तिब्बत पठार बहुत पास है. गलवान घाटी की झड़प में भारत के 20 सैनिक मारे गये थे. इस घटना में चीन के भी कई सैनिक मारे गये लेकिन चीन की सरकार ने उनकी सही संख्या को सार्वजनिक नहीं किया. इस घटना के बाद दोनों देशों ने इलाके में सैनिकों और हथियारों की भारी तैनाती कर दी.

भारत और चीन के बीच करीब 3800 किलोमीटर लंबी सीमा है और इसमें ज्यादातर जगहों पर सीमा रेखा स्पष्ट नहीं है. इस वजह से अकसर नोकझोंक और झड़प या विवाद की नौबत आती है. दोनों देशों के बीच विवाद की स्थिति में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पहले बंदूक नहीं चलाने पर सहमति है. गलवान की झड़प में भी सैनिकों ने क्लबों और लकड़ी के डंडों का इस्तेमाल किया था.

भारत चीन के सीमा विवाद में अरुणाचल प्रदेश का मामला एक और उलझी हुई कड़ी है जिसे लेकर जब तब तनातनी बढ़ जाती है. दोनों तरफ सेसीमावर्ती इलाकों में बुनियादी ढांचे के विकास को तेजकर दिया गया है. चीन ने तो पहले ही अपनी तरफ काफी सड़कें और पुल बना रखे थे, बीते कुछ सालों में भारत ने भी इस दिशा में तेजी से कदम बढ़ाये हैं. इलाके में पुल और सड़कों के साथ रेल लाइन का नेटवर्क मजबूत किया जा रहा है और दुर्गम इलाकों को सीधी सड़कों से जोड़ा जा रहा है. दोनों देशों के बीच 1962 में एक युद्ध भी हो चुका है. हाल ही में भारत और अमेरिका के सैनिकों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास संयुक्त युद्धाभ्यासकिया था जिस पर चीन ने आपत्ति जताई थी.

एनआर/एमजे (रॉयटर्स)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news