राष्ट्रीय

चीन से तनाव के बीच ईस्टर्न कमांड के सैन्य अभ्यास पर क्या कहा एयरफोर्स ने
15-Dec-2022 1:18 PM
चीन से तनाव के बीच ईस्टर्न कमांड के सैन्य अभ्यास पर क्या कहा एयरफोर्स ने

नई दिल्ली, 15 दिसंबर । भारतीय वायु सेना के ईस्टर्न कमांड अपने क्षेत्र में 15 और 16 दिसंबर को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सैन्य अभ्यास करेगी.

एयरफोर्स ने अपने बयान में कहा है कि "तवांग में हाल के घटनाक्रमों से पहले ही इस अभ्यास की योजना थी, और इसका हालिया घटनाओं कोई ताल्लुक़ नहीं है." ये अभ्यास वायु सेना चालक दल के प्रशिक्षण के लिए आयोजित किया जा रहा है.

9 दिसंबर, 2022 को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में बयान देते हुए कहा कि "9 दिसंबर 2022 को पीएलए सैनिकों ने तवांग सेक्टर के यांगत्से एरिया में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर अतिक्रमण कर यथास्थिति को एकतरफा तरीके से बदलने का प्रयास किया. चीन के इस प्रयास का हमारी सेना ने दृढ़ता के साथ सामना किया है."

उन्होंने कहा, "इस फेस ऑफ में हाथापाई भी हुई है. भारतीय सेना ने पीएलए को उनकी पोस्ट पर वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया."

राजनाथ सिंह ने कहा, "इस झड़प में दोनों ओर के सैनिकों को चोटें भी आई हैं. इस घटना में हमारे किसी भी सैनिक की न तो मृत्यु हुई है और न ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है."  (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news