राष्ट्रीय

मैंने कुकर ब्लास्ट मामले का बचाव नहीं किया : डी.के. शिवकुमार
16-Dec-2022 2:41 PM
मैंने कुकर ब्लास्ट मामले का बचाव नहीं किया : डी.के. शिवकुमार

(Photo:IANS)

 बेंगलुरू, 16 दिसम्बर | कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने 19 नवंबर के मंगलुरु कुकर विस्फोट मामले का बचाव नहीं किया। पत्रकारों से बात करते हुए शिवकुमार ने कहा, मैंने केवल इतना कहा कि बीजेपी लोगों का ध्यान भटका रही है। इसने इस मुद्दे का इस्तेमाल वोटर आईडी घोटाले और भ्रष्टाचार को दबाने के लिए किया है। मैंने यह नहीं कहा कि विस्फोट मामले में जांच नहीं की जानी चाहिए। शिवकुमार ने कहा, हमारे नेता आतंकवाद के शिकार हुए हैं। हम इस देश की एकता, शांति और एकता के लिए खड़े हैं। हम आतंकवाद का बचाव नहीं करते हैं।


मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की इस टिप्पणी पर कि कांग्रेस का आतंकवाद समर्थक रुख है, उन्होंने कहा, यह बयान चर्चा में बने रहने के इरादे से दिया गया है। उन्होंने कहा, मैंने केवल राज्य के भ्रष्टाचार और इसे छुपाने के तरीकों के साथ विश्वासघात के बारे में बात की है।

शिवकुमार ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि मंगलुरु विस्फोट की घटना को सत्तारूढ़ भाजपा ने वोटर आईडी घोटाले से लोगों का ध्यान हटाने के लिए अंजाम दिया था।

गुरुवार को उन्होंने पूछा था कि बिना जांच के धमाके के सिलसिले में गिरफ्तार संदिग्ध मोहम्मद शरीक को आतंकवादी कैसे घोषित किया जा सकता है? क्या यह 26/11 मुंबई आतंकी हमले जैसी घटना थी? क्या यह पुलवामा आतंकी हमले जैसी घटना थी?

शिवकुमार ने सवाल किया, पूरी घटना को सत्तारूढ़ बीजेपी ने कैसे पेश किया? जब कर्नाटक में वोटर आईडी घोटाला सामने आया, तो इसके तुरंत बाद मंगलुरु कुकर विस्फोट की घटना क्यों? कहां से आए आरोपी?

उन्होंने कहा, आप भावनात्मक मुद्दों को उजागर करने की कोशिश कर रहे हैं। आपके (भाजपा) कार्यकाल में एक भी ढंग का काम नहीं किया गया है।

शिवकुमार ने कहा था, डीजी जल्दबाजी में दौरा करते हैं और इसे एक आतंकी कृत्य घोषित करते हैं। यह ध्यान भटकाने का प्रयास है। क्या आपको लगता है कि लोग मूर्ख हैं?

गौरतलब है कि सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील मंगलुरु में 19 नवंबर को कुकर विस्फोट की घटना हुई थी। कर्नाटक पुलिस विभाग ने इसे आतंकी कृत्य करार दिया है। जांच से पता चला कि एक संदिग्ध आतंकवादी मोहम्मद शरीक मुख्यमंत्री के समारोह में विस्फोट करने की योजना बना रहा था। जब यह विफल हो गया, तो वह बच्चों के उत्सव में विस्फोट करने के लिए विस्फोटक ले जा रहा था। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news