राष्ट्रीय

बीफ जिलेटिन वाली मेड इन पाकिस्तान टॉफी जब्त
16-Dec-2022 2:53 PM
बीफ जिलेटिन वाली मेड इन पाकिस्तान टॉफी जब्त

(photo:amazon.in)

 जयपुर, 16 दिसम्बर | राजस्थान सरकार के अधिकारियों ने बीफ जिलेटिन से बनी 'मेड इन पाकिस्तान' टॉफी जब्त की है। इसे उदयपुर की एक दुकान में बेचा जा रहा था। कई लोगों द्वारा की गई शिकायतों के मद्देनजर खाद्य निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम ने शहर के दिल्ली गेट स्क्वायर इलाके में स्थित चॉकलेट और बर्थडे डेकोरेशन आइटम नामक एक दुकान की जांच की। दुकान में तीन बड़े पैकेट मिले। जबकि दो बंद पैकेटों में 24 'चिली-मिली' टॉफी थीं, एक खुले पैकेट में 23 कैंडीज थीं।


इसके बाद टीम ने बुधवार शाम टॉफी के सैंपल जांच के लिए लैब में भिजवाए। परीक्षण के परिणाम प्रतीक्षित हैं।

बताया जा रहा है कि इसी दुकान से शहर की दूसरी दुकानों पर भी सामान सप्लाई किया जाता है.

20 रुपये की कीमत वाली टॉफी एक रंगीन पाउच में आती है जिस पर 'मेड इन पाकिस्तान' लिखा होता है।

पाउच पर पता बाई इस्माइल इंडस्ट्री लिमिटेड सी-230, एचआईटीई हब, बलूचिस्तान, पाकिस्तान लिखा है। अतिरिक्त जानकारी उर्दू भाषा में है।

इसके साथ ही टॉफी पर भी लाल निशान बना हुआ है, जिसका इस्तेमाल मांसाहारी चीजों के लिए किया जाता है।

खाद्य निरीक्षक अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि शिकायत के आधार पर टॉफी को जब्त किया गया है, क्योंकि इसमें एक घटक के रूप में बीफ जिलेटिन का उल्लेख किया गया है।

फूड सेफ्टी लैब प्रभारी डॉ रवि सेठी ने बताया कि लेबल के आधार पर जांच कराई जाएगी। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news