राष्ट्रीय

बांग्लादेश और एडीबी ने किया 627 मिलियन डॉलर का ऋण सौदा
27-Dec-2022 12:00 PM
बांग्लादेश और एडीबी ने किया 627 मिलियन डॉलर का ऋण सौदा

ढाका, 27 दिसंबर | एशियाई विकास बैंक और बांग्लादेश सरकार ने विकास और जलवायु परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए 627 मिलियन डॉलर के ऋण समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने मनीला स्थित ऋणदाता के एक बयान के हवाले से कहा, आर्थिक संबंध प्रभाग की सचिव शरीफा खान और एडीबी के बांग्लादेश निवासी मिशन के उप निदेशक और प्रभारी अधिकारी जियांगबो निंग ने अपने-अपने पक्षों की ओर से समझौतों पर हस्ताक्षर किए।


एडीबी ने कहा कि, वह तीसरी सार्वजनिक-निजी अवसंरचना विकास सुविधा - भाग 2 और ग्रेटर ढाका सतत शहरी परिवहन परियोजना (बीआरटी-गाजीपुर) के लिए 100 मिलियन डॉलर ऋण के रूप में लगभग 278 मिलियन डॉलर प्रदान करेगा।

इस बीच, बैंक कोस्टल टाउन्स क्लाइमेट रेजिलिएंस प्रोजेक्ट के लिए करीब 246 मिलियन डॉलर का लोन और कोस्टल टाउन्स क्लाइमेट रेजिलिएंस प्रोजेक्ट के लिए 4 मिलियन डॉलर का अनुदान भी देगा। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news