खेल

श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहले ODI में ईशान किशन को बाहर रखने पर भड़के पूर्व भारतीय क्रिकेटर
10-Jan-2023 1:56 PM
श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहले ODI में ईशान किशन को बाहर रखने पर भड़के पूर्व भारतीय क्रिकेटर

नई दिल्ली, 10 जनवरी । भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया है कि श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहले वन डे मैच में ईशान किशन की बजाय शुभमन गिल उनके साथ सलामी बल्लेबाज़ी करेंगे.

ईशान किशन ने अपने पिछले एकदिवसीय मैच में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दोहरा शतक बनाया था.

इसके बावजूद उन्हें श्रीलंका के साथ एकदिवसीय मैचों में टीम में न रखने को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ़ ने लिखा है कि आखिरी ओडीआई में दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन और आख़िरी टी-20 मैच में शतक बनाने वाले सूर्यकुमार यादव के बिना भारतीय टीम को देखना थोड़ा अजीब है.

सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के साथ ही टी-20 सिरीज़ के आख़िरी मैच में शतक बनाया था.

ईशान किशन को टीम में न रखने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने भी नाखुशी ज़ाहिर की है.

उन्होंने लिखा है, "निष्पक्ष सोचना वो होता जब भारत के आख़िरी ओडीआई मैच में दोहरा शतक बनाने वाले को मौका मिलता, ऐसी सिरीज़ जिसके दो मैच भारत हारा. गिल को खिलवाने का बहुत समय पड़ा है लेकिन डबल सेंचुरी मारने वाले को न खिलाने का कोई मतलब नहीं. अगर आपको गिल को रखना ही है तो उन्हें तीसरे नंबर पर रखिए और केएल राहुल की बजाय ईशान किशन से विकेटकीपिंग करवाइए. "

प्रसाद ने इसके बाद ये भी लिखा कि लगातार हो रहे बदलाव और अच्छा प्रदर्शन करने वाले शख़्स की बजाय एक साधारण प्रदर्शन वाले को रखने की वजह से सीमित ओवरों के मैच में हम बेहतर नहीं कर पाए हैं.

रोहित शर्मा ने क्या कहा?

कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा था कि दोनों (गिल और किशन) सलामी बल्लेबाज़ों ने अच्छा किया है. मगर जिस सफ़र से दोनों गुज़रे हैं, उसे देखते हुए गिल को मौका देना सही होगा क्योंकि बीते कुछ मैचों में शुभमन गिल ने भी बहुत रन बनाए हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news