खेल

भारत ने श्रीलंका को पहले वनडे मैच में 67 रन से हराया, शनाका का शतक नहीं आया काम
10-Jan-2023 9:56 PM
भारत ने श्रीलंका को पहले वनडे मैच में 67 रन से हराया, शनाका का शतक नहीं आया काम

श्रीलंका के ख़िलाफ गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने 67 रन से जीत दर्ज की है.

भारत की शुरुआत शानदार रही. विराट कोहली के शतक और रोहित शर्मा और शुभमन गिल के अर्ध शतक की बदौलत भारत ने 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 373 रन बनाए.

कोहली ने 87 गेंदों पर 113 रन, रोहित शर्मा ने 67 गेंदों पर 83 रन और शुभमन गिल ने 60 गेंदों पर 70 रन बनाए.

श्रीलंका की ओर से कसुन रजीता ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए.

374 रन का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत ख़राब रही. उनका पहला विकेट 19 रन के स्कोर पर ही गिर गया. 100 रन से पहले ही उनके तीन बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके थे.

206 रन पर श्रीलंका का आठवां गिरा. नौवें विकेट के लिए दासुन शनाका और कसुन रजीथा ने पारी को संभाला. शनाका ने कुछ शानदार शॉट लगाए, आख़िरी ओवर में अपना शतक पूरा किया. वो श्रीलंका को 300 के पार ले गए लेकिन जीत तक नहीं पहुंचा सके.

श्रीलंका की टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 306 रन ही बना सकी. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news