खेल

न्यूज़ीलैंड सिरीज़ में साल भर बाद लौटे पृथ्वी शॉ, टेस्ट टीम में सूर्यकुमार को मिली जगह, ये है पूरी टीम
14-Jan-2023 9:41 AM
न्यूज़ीलैंड सिरीज़ में साल भर बाद लौटे पृथ्वी शॉ, टेस्ट टीम में सूर्यकुमार को मिली जगह, ये है पूरी टीम

 

बीसीसीआई ने न्यूज़ीलैंड के साथ होने वाली एकदिवसीय सिरीज़ और टी-20 सिरीज़ के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है. 18 जनवरी से शुरू हो रही इस सिरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड की टीम भारत आएगी.

दोनों टीम तीन एकदिवसीय सिरीज़ और तीन टी20 मैच खलेंगे. इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच चार मैचों की टेस्ट सिरीज़ होने वाली है. इस सिरीज़ का आयोजन भी भारत में होगा.

इस सिरीज़ के पहले दो टेस्ट मैच के लिए भी टीम और तारीख़ों की घोषणा कर दी गई है.

सूर्यकुमार यादव और ईशान किशान को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.

सूर्यकुमार यादव ओडीआई और टी-20 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. वो टेस्ट मैच खेलने की भी इच्छा जता चुके हैं. वहीं, पृथ्वी शॉ को टी20 मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है. वो करीब साल भर बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं.

वह आख़िरी बार जुलाई 2021 में श्रीलंका के साथ हुई टी20 सिरीज़ में खेले थे. इस बार भी ओडीआई के लिए रोहित शर्मा को और टी20 के लिए हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया गया है.

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे टीम-रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शहबाज़ अहमद, शर्दुल ठाकुर, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टी20 टीम-हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गाइकवाड, शुभमन गिल, दीपक हुडा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, यज़ुवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.

केएल राहुल और अक्षर पटेल कुछ पारिवारिक कारणों से न्यूज़ीलैंड सिरीज़ का हिस्सा नहीं होंगे.

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ की बात करें तो पहला मैच नौ फरवरी से और दूसरा 17 फरवरी से शुरू होगा.

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट टीम-रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकाट, सूर्यकुमार यादव

रवींद्र जडेजा इसमें शामिल होते हैं या नहीं ये उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news