खेल

विराट को गेंदबाजी करेंगे शहर के होनहार क्रिकेटर सचिन
14-Jan-2023 6:16 PM
विराट को गेंदबाजी करेंगे शहर के होनहार क्रिकेटर सचिन

नेट बॉलर के रूप में बुलावा भारत व न्यूजीलैंड मैच में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 14 जनवरी। जिले में उभरते हुए युवा खिलाड़ी सचिन चौहान को 21 जनवरी को रायपुर में होने वाले भारत और न्यूजीलैंड मैच के दौरान नेट बॉलर के रूप में आमंत्रित किया गया है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि 21 जनवरी को रायपुर में न्यूजीलैंड व भारत के बीच वन डे मैच होने वाला है।

इस अंतरराष्ट्रीय मैंच में 19 जनवरी को दोनों ही टीमें रायपुर पहुंचेंगी। 20 जनवरी को अभ्यास सत्र भारतीय टीम के लिए रखा गया है। इसमें शहर के युवा खिलाड़ी, छत्तीसगढ़ की अंडर 25 टीम के सदस्य, बेहतरीन बॉलर के रूप में स्थापित सचिन चैहान को इस अभ्यास सत्र में नेट बॉलर के रूप में भारतीय टीम को गेंदबाजी करने के लिए बुलावा आया है।

ज्ञात हो कि वर्तमान में भारतीय टीम के सदस्य तेज गेंदबाज उमरान मलिक जैसे कई खिलाड़ी अपनी शुरूआत नेट बॉलर के रूप में कर चुके हैं। यह शानदार मौका सचिन को आने वाले समय में आईपीएल टूर्नामेंट या ऊंचाई पर पहुंचाने में मदद कर सकता है। सचिन के नेट बॉलर के रूप में चयनित होने पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय सहित सभी खिलाडियों ने, खेल प्रेमियों ने, पूर्व खिलाडियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news