ताजा खबर

स्पीड स्टार जवागल श्रीनाथ होंगे कल मैच के रैफरी, वनडे में 300 से अधिक विकेट लेने वाले पहले बॉलर रहे
20-Jan-2023 4:32 PM
स्पीड स्टार जवागल श्रीनाथ होंगे कल मैच के रैफरी, वनडे में 300 से अधिक विकेट लेने वाले पहले बॉलर रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 जनवरी।
भारतीय क्रिकेट टीम के दशक भर तक स्पीड स्टार रहे तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ कल होने वाले डे-नाइट मैच के रैफरी होंगे। श्रीनाथ भी गुरुवार शाम दोनों टीमों के साथ पहुंचे, लेकिन वे बस में न जाकर कार से होटल पहुंचे।

क्रिकेट में यूं तो अंपायर होते हैं लेकिन जब से डीआरएस लागू हुआ है तीसरे को रैफरी कहा जाता है। हालांकि बोलचाल में कंमेट्रेटर, थर्ड अंपायर ही कहते हैं।

बहरहाल श्रीनाथ, रैफरी के नाते कल टॉस भी कराएंगे। जवागल ने, कपिल देव के बाद भारतीय गेंदबाजी की कमान संभाली। 1991-91 में टेस्ट टीम शामिल होने के बाद दो साल तक मैदान में उतरने का इंतजार करना पड़ा। 1994 में पहला टेस्ट मैच खेला। 03 में रिटायरमेंट की घोषणा कर दी।और पहले कंमेंट्रेटर फिर न्यूट्रल रैफरी पैनल के लिए चुने गए। श्रीनाथ ने वनडे में 319और टेस्ट मैच में 234 विकेट लिए। 1997 में जिंबाब्वे के खिलाफ 157 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फैंक कर स्पीड स्टार बने। 03 विश्व कप से ठीक पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 मैचों में 18 विकेट लिए, जो किसी द्विपक्षीय सीरीज में भारतीय गेंदबाज का रिकार्ड है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news