ताजा खबर

कुश्ती महासंघ मामले पर योगेश्वर दत्त बोले- यौन उत्पीड़न के मामलों में कोई बीच का रास्ता नहीं निकाल सकते
21-Jan-2023 12:05 PM
कुश्ती महासंघ मामले पर योगेश्वर दत्त बोले- यौन उत्पीड़न के मामलों में कोई बीच का रास्ता नहीं निकाल सकते

नई दिल्ली, 21 जनवरी ।  कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर आरोपों की जांच के लिए बनी सात सदस्यों वाली कमेटी के सदस्य और पूर्व पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा है कि अगले आठ से 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी.

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में योगेश्वर दत्त ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोपों को लेकर कहा, "मामले में गंभीरता से जांच की जाएगी. किसी भी मुद्दे को बातचीत से सुलझाया जा सकता है मगर यौन उत्पीड़न के मामले में कोई बीच का रास्ता नहीं निकाला जा सकता."

बुधवार को दिल्ली में धरना देने के दौरान पहलवान विनेश फोगाट ने बृजभूषण सिंह पर महिला खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. उन्होंने ये भी कहा था कि बृजभूषण सिंह खिलाड़ियों के निजी जीवन में दखलअंदाज़ी करते हैं.

हालांकि, बृजभूषण सिंह ने इन आरोपों का खंडन किया है.
शुक्रवार रात प्रदर्शनकारी पहलवान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से दोबारा मिले और आश्वासन मिलने पर आंदोलन रोकने का एलान किया.

केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि बृजभूषण सिंह पर लगे आरोपों की जांच के लिए बनी सात सदस्यीय समिति चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देगी. साथ ही जांच पूरी होने तक सिंह अध्यक्ष पद पर नहीं रहेंगे.

समिति के सदस्य योगेश्वर दत्त ने ये भी कहा है कि दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी और अगर आरोप झूठे निकलते हैं तो ये भी पता लगाया जाएगा कि ऐसा क्यों हुआ, इन आरोपों के पीछे मक़सद क्या है.

(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news