ताजा खबर

एमआईएमआईएम, आप और डीएपी कांग्रेस का वोट काटने के लिए भाजपा की बनाई ‘बी टीम ’ हैं : जयराम रमेश
23-Jan-2023 8:45 AM
एमआईएमआईएम, आप और डीएपी कांग्रेस का वोट काटने के लिए भाजपा की बनाई ‘बी टीम ’ हैं : जयराम रमेश

जम्मू, 23 जनवरी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने रविवार को दावा किया कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एमआईएमआईएम), आम आदमी पार्टी (आप) और डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डीएपी) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘बी टीम’हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन पार्टियों का गठन देश में कांग्रेस का वोट काटने के लिए किया गया है।

रमेश के पूर्व सहयोगी रहे गुलाम नबी आजाद ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस राहुल गांधी नीत भारत जोड़ो यात्रा के लिए कार्यकर्ताओं को केंद्र शासित प्रदेश के बाहर से ला रही है। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आजाद अपनी नयी पार्टी को लेकर परेशान हैं जिसका अब तक (निर्वाचन आयोग) में पंजीकरण नहीं हुआ है।’’

कांग्रेस महासचिव रमेश ने सांबा में कहा, ‘‘हमारे देश में भाजपा की तीन ‘बी’ टीम है जिनका गठन कांग्रेस के वोट काटने के लिए किया गया है। एक असदुद्दीन ओवैसी (एआईएमआईएम) की है, दूसरी आप है और तीसरी गुलाम नबी आजाद (डीएपी)की है।’’

उन्होंने दावा किया कि आजाद की नयी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस में लौट आए हैं और आजाद अब केवल डोडा तक सीमित होकर रह गए हैं। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news