ताजा खबर

वंदे भारत ट्रेन पर चौथी बार पथराव, आरोपी नाबालिगों को चेतावनी देकर छोड़ा आरपीएफ ने
30-Jan-2023 10:37 AM
वंदे भारत ट्रेन पर चौथी बार पथराव, आरोपी नाबालिगों को चेतावनी देकर छोड़ा आरपीएफ ने

बिलासपुर, 30 जनवरी। नागपुर से बिलासपुर के बीच एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में पत्थरबाजी हुई है। कामठी के पास हुई इस घटना में शामिल छह नाबालिगों को आरपीएफ ने पकड़ लिया, लेकिन उनकी उम्र को देखते हुए बाद में चेतावनी देकर छोड़ भी दिया।

रविवार को 20826 वंदे भारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर नागपुर से रवाना हुई थी। इस पर दोपहर 2:14 बजे कामठी रेलवे स्टेशन के पास पत्थरबाजी की गई। पथराव के कारण कोच सी 6 का कांच टूट गया। ट्रेन के स्टाफ ने इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल नागपुर को दी। मौके पर पहुंचकर आरपीएफ ने स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद 6 बच्चों को पकड़ लिया। उनको थाने लाया गया और भविष्य में ऐसा नहीं करने के लिए चेतावनी दी गई। उल्लेखनीय है कि पिछले 11 दिसंबर से यह ट्रेन नागपुर और बिलासपुर के बीच चल रही है। ट्रेन शुरू होने के 1 दिन पहले दुर्ग के पास इसमें पत्थर फेंके गए थे। इसके बाद 14 दिसंबर को भिलाई पावर हाउस और भिलाई नगर थाने के बीच पत्थरबाजी की घटना हुई थी। इस महीने की 21 तारीख को भी ट्रेन पर पत्थर फेंक कर शीशा तोड़ा गया था। देश के अलग-अलग स्थानों पर वंदे भारत हाईस्पीड ट्रेन की शुरुआत की गई है, उसके बाद से इन ट्रेनों में पथराव की घटनाएं हो रही है। रेल मंत्रालय के निर्देश पर ट्रेन रूट में पड़ने वाले गांवों में आरपीएफ और जीआरपी जागरूकता अभियान भी चला रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news