ताजा खबर

पाकिस्तान: पेशावर की एक मस्जिद में धमाका, कई घायल
30-Jan-2023 3:55 PM
पाकिस्तान: पेशावर की एक मस्जिद में धमाका, कई घायल

photo SOCIAL MEDIA

पाकिस्तान, 30 जनवरी । पाकिस्तान के पेशावर शहर में पुलिस लाइन के पास सोमवार दोपहर एक मस्जिद में धमाका हुआ है.

बचावकर्मियों ने बीबीसी को बताया कि इस धमाके में 20 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं और कुछ घायलों की हालत बेहद गंभीर है.

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, घायलों को पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है.

इस्लामाबाद के आईजी ने पेशावर में हुए धमाके के बाद हाई अलर्ट जारी किया है.

अहम इमारतों और ज़रूरी नाकों पर स्नाइपर्स यानी दूर से निशाना लगाने वाले तैनात किए गए हैं. नागरिकों को सलाह दी गई है कि वो घर से बाहर निकलते वक़्त अपने ज़रूरी दस्तावेज़ साथ में रखें.

घटनास्थल का क्या हाल है?

पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर आ रही तस्वीरों में कई एबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचती हुई देखी जा रही हैं.

तस्वीरों में वहां भारी पुलिस मौजूदगी देखी जा रही है.

पाकिस्तान के निजी समाचार चैनल जियो टीवी ने अस्पताल के हवाले से बताया है कि अब तक लगभग 50 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

एक चश्मदीद ने जियो टीवी को बताया, "मैं मस्जिद की तरफ जा रहा था तभी एक धमाका हुआ. एक मेहराब गिर गई...नमाज़ बस शुरु ही हुई थी. बहुत बड़ा ब्लास्ट था. मैं बस मस्जिद में दाखिल ही होने वाला था. यहां कई पुलिस वाले नमाज़ पढ़ने आते हैं."

नॉर्थ वाजिरीस्तान से पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य मोहसिन दावर ने ट्वीट किया, "पेशावर में फिर हमला हुआ है. पख़्तूनख़्वाह में जंग जारी है. पाकिस्तान अपनी ग़लत अफ़गान नीति को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. जो तालिबान का समर्थन करते हैं उन्हें ज़िम्मेदार ठहराया जाना चाहिए."

ये पन्ना लगातार अपडेट किया जा रहा है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news