अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन को मज़बूती से समर्थन देने के लिए अमेरिका का धन्यवाद: ज़ेलेंस्की
08-Feb-2023 1:02 PM
यूक्रेन को मज़बूती से समर्थन देने के लिए अमेरिका का धन्यवाद: ज़ेलेंस्की

यूक्रेन, 8 फरवरी ।  यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का शुक्रिया अदा किया है.

जे़ेलेंस्की ने ट्वीट किया, ''राष्ट्र को संबोधित करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति का यूक्रेन को मज़बूती से समर्थन देने के लिए धन्यवाद. हम यूक्रेन की मदद करने के लिए अमेरिकी नेतृत्व के आभारी हैं. हमारे मूल्य समान हैं और हमारा एक ही मकसद है जीतना. अपने भविष्य को खुद चुनना. ये मकसद है और यही रहेगा.''

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करते हुए यूक्रेन के लिए एकजुटता से खड़े रहने की बात कही थी.

बाइडन ने कहा, "अमेरिका आपके देश की मदद के लिए एकजुट है. चाहे जितना भी समय लगे हम आपके साथ खड़े रहेंगे."

उन्होंने नेटो गठबंधन और रूस के सामने उसकी मज़बूती के प्रदर्शन की तारीफ़ भी की. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news