अंतरराष्ट्रीय

राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की बोले, शांति की ख़ातिर रूस को ज़मीन देना स्वीकार्य नहीं
17-Feb-2023 10:42 AM
राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की बोले, शांति की ख़ातिर रूस को ज़मीन देना स्वीकार्य नहीं

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने बीबीसी को दिए एक विशेष साक्षात्कार में कहा है कि उनकी सरकार रूस के साथ संभावित शांति समझौते में अपनी ज़मीन देने के लिए तैयार नहीं है.

रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई के आगामी 24 फ़रवरी को एक साल पूरे हो जाएंगे. इससे पहले वह ब्रितानी नेताओं से मिलने के लिए लंदन पहुंचे थे.

इसी मौक़े पर बीबीसी को दिए एक ख़ास इंटरव्यू में उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि रूस को ज़मीन देने का मतलब ये होगा कि वह वापस आता रहेगा जबकि पश्चिमी हथियार शांति को हमारे ज़्यादा क़रीब लेकर आएंगे.

उन्होंने कहा, “रूसी हमले हर तरफ़ से होना शुरू हो चुके हैं.’

हथियारों को लेकर उन्होंने कहा, “हां, बिल्कुल. आधुनिक हथियार शांति कायम होने की प्रक्रिया को तेज़ करते हैं, क्योंकि हथियार ही एक मात्रा भाषा है जो रूस को समझ आती है.”(bbc.com/hindi)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news