अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में किलोभर चाय की कीमत 1700 के पार
17-Feb-2023 12:57 PM
पाकिस्तान में किलोभर चाय की कीमत 1700 के पार

-तनवीर मलिक
पाकिस्तान, 17 फरवरी ।  पाकिस्तान में रोज़मर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीज़ों के दामों में भारी उछाल दर्ज किया जा रहा है.

ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक़, पाकिस्तान में एक किलोग्राम चाय की कीमत 1700 रुपये के पार चली गयी है.

इसके साथ ही आटा, दाल और खाने के तेल जैसी चीज़ों के दाम भी काफी बढ़ गए हैं.

पाकिस्तान के कराची शहर के बीचों बीच महारानी बाज़ार में किराना की दुकान चला रहे ज़ाहिद ने बताया है कि पिछले छह महीने के दौरान 10 किलोग्राम आटे की कीमत 450 रुपये बढ़ी है.

वे कहते हैं, "पहले 10 किलो आटे की कीमत 800 रुपये हुआ करती थी जो अब 1250 रुपये में मिल रही है. इसी तरह, खाना पकाने के तेल की कीमत पहले 380 रुपये हुआ करती थी जो अब 620 रुपये हो गई है."

एक किलोग्राम चने की दाल की कीमत पहले 280 रुपये थी, अब 430 रुपये हो गई है.

वहीं एक किलोग्राम दाल मैश जो पहले तीन सौ बीस रुपये की थी, अब चार सौ से अधिक पर मिल रही है.

इसके साथ ही चायपत्ती पहले प्रति किलोग्राम 1400 रुपये की थी, अब ये 1700 रुपये से ऊपर मिल रही है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news