अंतरराष्ट्रीय

ताइवान को मिली संदिग्ध चीनी गुब्बारे के दुर्घटना की जगह
17-Feb-2023 2:02 PM
ताइवान को मिली संदिग्ध चीनी गुब्बारे के दुर्घटना की जगह

ताइवान , 17 फरवरी ।  ताइवान का कहना है कि उसे कुछ ऐसे अवशेष मिले हैं जो कि दुर्घटनाग्रस्त चीनी गुब्बारे के लगते हैं.

ताइवान की सेना का कहना है कि उसे गुरुवार को स्थानीय समयानुसार 11:00 बजे (03:00 जीएमटी) चीन के तट के पास ताइवान के नियंत्रण वाले द्वीप डोंग्यिन के ऊपर एक अज्ञात वस्तु को तैरते हुए दिखाई दी.

सेना का कहना है कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ये अवशेष एक मौसम संबंधी उपकरण का हिस्सा हैं.

शुक्रवार को, ताइवान के रक्षा मंत्री चिउ कुओ-चेंग ने कहा कि अधिकारी दुर्घटनाग्रस्त गुब्बारे की आगे जांच करेंगे लेकिन अभी किसी "निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता."

स्थानीय मीडिया के अनुसार, वरिष्ठ रक्षा अधिकारी चेन यू-लिन ने बताया कि ताइवान के अपतटीय द्वीपों में पहली बार इस तरह के गुब्बारे के अवशेष मिले हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news