मनोरंजन

जावेद अख़्तर ने पाकिस्तान जाकर जब सुनाई खरी-खरी
21-Feb-2023 11:21 AM
जावेद अख़्तर ने पाकिस्तान जाकर जब सुनाई खरी-खरी

 

मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख़्तर हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर गए.

जावेद अख़्तर पांच साल बाद फ़ैज़ फ़ेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए लाहौर गए.

इस मौक़े पर जावेद अख़्तर के दिए इंटरव्यू की एक क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है.

इस क्लिप में जावेद अख़्तर पाकिस्तान के लोगों से अपनी कुछ बातें और कुछ शिकायतें करते हुए दिखते हैं.

जावेद अख़्तर ने कहा, ''हमने तो नुसरत और मेहंदी के बड़े-बडे़ फंक्शन किए. आपके मुल्क में तो लता मंगेशकर का कोई फंक्शन नहीं हुआ. तो हक़ीक़त ये है कि हम एक-दूसरे को इल्ज़ाम ना दें, उससे समाधान नहीं निकलेगा.''

मुंबई हमलों का ज़िक्र करते हुए जावेद अख़्तर बोले, ''बात ये है कि आजकल इतनी गर्म है फ़िज़ा, वो कम होनी चाहिए. हम तो बंबई के लोग हैं, हमने देखा कैसे हमला हुआ था. वो लोग नॉर्वे से तो नहीं आए थे, न मिस्र से आए थे. वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं. तो ये शिकायत अगर हिंदुस्तान के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए.''

कार्यक्रम में जावेद अख़्तर से एक महिला ने सवाल पूछा- ''आप कई बार पाकिस्तान आ चुके हैं तो आप लौटकर बताते हैं कि पाकिस्तानी तो बहुत अच्छे लोग हैं, वो जगह-जगह बम नहीं मारते. हमें फूल भी पहनाते हैं और प्यार भी करते हैं. हम चाहते हैं कि इस इलाके में मोहब्बत फैले और लोग प्यार से रहें.''

जावेद अख़्तर ने इस पर कहा, ''लाहौर और अमृतसर में 30 किलोमीटर की दूरी है. आप ऐसा मत समझिए कि आप हिंदुस्तान के बारे में सब जानती हैं या मैं ऐसा नहीं कहूंगा कि मैं पाकिस्तान के बारे में सब जानता हूं.''

जावेद अख़्तर ने क्या कुछ कहा?

फ़ैज साहेब जब भारत आए थे तो ऐसा लगता था कि कोई राष्ट्र प्रमुख आया हो.

आपने कभी कैफ़ी आज़मी, साहिर का कोई इंटरव्यू पीटीवी पर देखा है? हम आपको दिखाएंगे, हमारे यहां हुआ है.

ये जो बंदिशें हैं जिसके कारण एक-दूसरे को जान नहीं पाते हैं. ये दोनों तरफ़ हैं और माफ़ कीजिएगा कि पाकिस्तान में ज़्यादा है.

जावेद अख़्तर की पाकिस्तान यात्रा पर सिंगर अली ज़फ़र ने भी ट्वीट किया.

इस वीडियो को शेयर करते हुए अली ज़फ़र ने जावेद अख़्तर को शुक्रिया कहा. वीडियो में अली ज़फ़र गाना गाकर जावेद अख़्तर का स्वागत करते नज़र आ रहे हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news