मनोरंजन

दहाड़ देखने बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में उमड़ी भारी भीड़
24-Feb-2023 1:23 PM
दहाड़ देखने बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में उमड़ी भारी भीड़

जोया अख्तर और रीमा कागती की टीवी सीरीज दहाड़ का वर्ल्ड प्रीमियर बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में हुआ. इस दौरान जू पलास्ट का सैकड़ों सीटों वाला सभागार काफी हद तक भरा हुआ था. विजय वर्मा को लेकर दर्शकों में सबसे ज्यादा उत्साह था.

    डॉयचे वैले पर अविनाश द्विवेदी की रिपोर्ट

बर्लिन फिल्म फेस्टिवल 2023 में भारत से आई एंट्रीज में सबसे चर्चित टीवी सीरीज दहाड़ के वर्ल्ड प्रीमियर में भारी भीड़ जुटी. बर्लिन के जू पलास्ट के बाहर सीरीज की टीम को देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे भारतीय दर्शकों के साथ बहुत से जर्मन दर्शक भी मौजूद थे.

इसक्राइम-मिस्ट्री थ्रिलर सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा और विजय वर्मा अहम रोल में हैं. सीरीज की प्रोड्यूसर रीमा कागती और जोया अख्तर, फिल्म की डायरेक्टर रुचिका ओबेरॉय भी प्रीमियर में मौजूद थे. रीमा कागती ने सीरीज में डायरेक्शन भी किया है.

राजस्थान की कहानी है दहाड़
प्रीमियर के दौरान दो एपिसोड दिखाए गए. सीरीज की कहानी राजस्थान में बेस्ड है. इसमें सोनाक्षी सिन्हा पुलिस वाली की भूमिका में हैं. और विजय वर्मा मुख्य विलेन के किरदार में. इसके अलावा गुलशन देवैया भी एक अहम रोल में हैं.

यह राजस्थान के ग्रामीण इलाके में अचानक गरीब परिवारों की लड़कियों के घर से भाग जाने की कहानी है. जो अपने प्रेमियों के साथ घर से भाग रही हैं लेकिन उसके बाद उनका कोई अता पता नहीं चल रहा. बुलेट से चलने वाली युवा पुलिस कर्मी अंजलि भाटी, जो तथाकथित पिछड़ी जाति से आती हैं, इन मामलों के तार जोड़ने शुरू करती हैं. अंजलि भाटी का किरदार सोनाक्षी सिन्हा ने निभाया है.

फिर विलेन की भूमिका में विजय वर्मा
वहीं विजय वर्मा, आनंद स्वर्णकार की भूमिका में हैं, जो यूं तो पढ़ाने का काम करता है लेकिन इन लड़कियों के गायब होने में भी उसकी भूमिका है. दरअसल वही इन लड़कियों के प्रेम के जाल में फंसाकर भगा रहा होता है. वह जिन लड़कियों को निशाना बनाता है, सभी गरीब परिवारों की लड़कियां होती हैं.

इस दौरान जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ती है, हम जाति और धर्म के खांचों में बंटा समाज देखते हैं, पितृसत्ता की समस्या देखते हैं, जिसमें लड़कियों की शादी को लेकर परिवार बहुत दबाव में होते हैं. इसके साथ ही राजस्थान में सीमापार से होने वाली तस्करी की भी झलक मिलती है.

विजय वर्मा के लिए दिखी दीवानगी
सीरीज के प्रदर्शन के दौरान समय-समय पर दर्शकों की तालियां और हंसी सिनेमा हॉल में गूंजती रही. दर्शकों ने स्क्रीनिंग के बाद तालियां बजाकर दहाड़ की टीम की हौसलाअफजाई भी की. स्क्रीनिंग के बाद सवाल-जवाब का छोटा सा सेशन भी हुआ. इसके बाद दर्शक सोनाक्षी सिन्हा, जोया अख्तर और विजय वर्मा के साथ तस्वीरें खिंचवाने लगे.

स्क्रीनिंग में आए ज्यादातर दर्शकों ने सीरीज की तारीफ की. बर्लिन में भारतीय स्टूडेंट किरण कुमार ने कहा कि इस सीरीज को देखने आने की सबसे बड़ी वजह विजय वर्मा हैं. कई लोगों ने जोया अख्तर को भी सीरीज देखने आने की वजह बताया. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि सोनाक्षी सिन्हा पहली बार किसी टीवी सीरीज में मेन लीड के तौर पर आ रही हैं, इसने भी उन्हें यहां आने के लिए प्रेरित किया.

कुछ दर्शकों को रही शिकायत
कई दर्शकों ने यह भी कहा कि यह दो सिर्फ दो एपिसोड ही हैं, इसलिए अभी कुछ नहीं कह सकते. बर्लिन में ही पढ़ाई कर रहे एक और स्टूडेंट अंकित कुमार ने कहा कि उन्हें स्क्रीनिंग के दौरान कई जगह पर बोरियत महसूस हुई और सोनाक्षी सिन्हा की एक्टिंग में भी कमी लगी.

वहीं अपने पति के साथ फिल्म देखने आई अकांक्षा ने पूछा कि अगर फिल्म में सोनाक्षी का किरदार किसी पिछड़ी जाति से आता है, तो उसे हर तरह की संपन्नता के बीच क्यों दिखाया गया है और वह भाटी जाति का इस्तेमाल क्यों करती है? हमें सिर्फ सोनाक्षी के किरदार के डायलॉग से उसकी जाति का पता चलता है, किसी घटना से नहीं.

'बर्लिन में मिलेगा भारतीयों का प्यार'
इस जाति वाले मसले पर राजस्थान से आने वाले पत्रकार विनय सुल्तान ने डीडब्ल्यू को बताया कि राजस्थान के संस्कृतिकरण में कई तथाकथित पिछड़ी जातियों ने ऊंची मानी जाने वाली जातियों का इस्तेमाल शुरू कर दिया था. यानी जाति भाटी होने के बावजूद जरूरी नहीं कि कोई राजपूत या जाट ही हो, वह दलित भी हो सकता है.

कुछ दर्शकों ने विजय वर्मा को टीवी सीरीज शी और फिल्म डार्लिंग्स जैसे ही एंटी हीरो किरदार में फिर से कास्ट किए जाने की बात भी कही. बहरहाल दर्शकों ने सीरीज को भले ही मिला-जुला रिस्पॉन्स दिया हो लेकिन जर्मनी में रहने वाले ज्यादातर भारतीय इस बात पर एकमत थे कि अगर कोई सीरीज भारत से बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शन के लिए आ रही है तो, यह उन्हें लगता है कि उसका समर्थन करना चाहिए. (dw.com)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news