मनोरंजन

फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को एक साल पूरा, शांतनु माहेश्वरी मना रहे जश्न
25-Feb-2023 3:52 PM
फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को एक साल पूरा, शांतनु माहेश्वरी मना रहे जश्न

 मुंबई, 25 फरवरी | अभिनेता शांतनु माहेश्वरी ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से बड़े पर्दे पर अपनी शुरूआत की, जो शनिवार को अपनी पहली वर्षगांठ मना रही है। डांसर से अभिनेता बने शांतनु ने अपनी सफलता का श्रेय फिल्म निर्माता को दिया है। फिल्म के एक साल पूरे होने के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा, मैं आज जहां भी हूं और मुझे आज तक प्रशंसकों और यहां तक कि उद्योग से जो पहचान और प्यार मिला है, उसका सारा श्रेय संजय लीला भंसाली सर को जाता है।


उन्होंने आगे कहा: यह एक ऐसा अनुभव है जिसे आप शब्दों में बयां नहीं कर सकते। एक कलाकार के रूप में जब आप प्रदर्शन कर रहे होते हैं तो वह आपको उन जगहों को एक्सप्लोर करते हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करना आसान नहीं होता है और एक बार जब आप अपने भीतर छिपे खूबियों का पता लगा लेते हैं, तो यह पूरी तरह से आपको एक अलग ऊंचाइयों पर ले जाता है।

'गंगूबाई काठियावाड़ी' 2022 की हिंदी भाषा की बायोग्राफिकल क्राइम ड्रामा है, जो गंगा जगजीवनदास काठियावाड़ी की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिन्हें गंगूबाई कोठेवाली के नाम से जाना जाता है, जिनके जीवन को एस. हुसैन जैदी द्वारा लिखित पुस्तक 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' में दर्ज किया गया था।

फिल्म काठियावाड़ की एक साधारण लड़की के उत्थान को दर्शाती है, जिसके पास नियति के तरीकों को अपनाने और उसे अपने पक्ष में करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।

अफसां के चित्रण ने अपने आकर्षण और मासूमियत से दर्शकों के मन पर अमिट छाप छोड़ी है। वर्कफ्रंट की बात करें तो, शांतनु माहेश्वरी कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, जिनकी घोषणा वह जल्द ही करेंगे। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news