खेल

टी20 में नया रिकॉर्ड: पूरी टीम 10 रन पर ढेर, दो गेंद में दो छक्के जड़ जीती विरोधी टीम
27-Feb-2023 8:39 PM
टी20 में नया रिकॉर्ड: पूरी टीम 10 रन पर ढेर, दो गेंद में दो छक्के जड़ जीती विरोधी टीम

TWITTER/@DARRINJCLARK

ख़ास बातें

  • ट्वेंटी-20 का मैच
  • सात खिलाड़ी बिना खाता खोले आउट
  • चार रन बनाने वाले खिलाड़ी टीम के टॉप स्कोरर
  • पूरी टीम सिर्फ़ 10 रन पर ढेर
  • विरोधी टीम ने 118 गेंद (19.4 ओवर) बाकी रहते जीता मैच

ये कोई गली मुहल्ले की टीमों के बीच हुआ मुक़ाबला नहीं था. एक तरफ थी स्पेन की टीम और दूसरी तरफ थी आइल ऑफ़ मैन की टीम.

आइल ऑफ़ मैन टीम, साल 2017 से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की एसोसिएट मेंबर है. ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप में ये टीम यूरोपियन सब रीज़नल क्वालिफ़ायर्स में भी हिस्सा ले चुकी है.

लेकिन स्पेन के ख़िलाफ़ रविवार को खेले गए मैच में आइल ऑफ़ मैन का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा.

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम सिर्फ़ 10 रन पर आउट हो गई और उसके नाम पुरुषों के ट्वेंटी-20 मुक़ाबले का न्यूनतम स्कोर दर्ज हो गया.

इसके पहले न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड सिडनी थंडर्स के नाम था. बीते साल (2022) एडिलेड स्ट्राइकर्स के ख़िलाफ़ मैच में सिडनी थंडर्स की टीम 15 रन ही बना सकी थी.

इसके पहले ये रिकॉर्ड तुर्की के नाम था. साल 2019 में तुर्की की टीम चेक रिपब्लिक के ख़िलाफ़ 21 रन ही बना सकी थी.

मैच में क्या हुआ?
आइल ऑफ़ मैन की बात करें तो रविवार के मैच में इस टीम के सात बल्लेबाज़ शून्य पर आउट हो गए. जोसफ़ बुरोज़ टॉप स्कोरर रहे, वो सिर्फ़ चार रन बना सके.

स्पेन के लिए मोहम्मद कामरान ने हैट्रिक समेत चार विकेट लिए. उन्होंने लूक वार्ड, कार्ल हार्टमैन और एडवर्ड बिएर्ड को लगातार तीन गेंदों में आउट किया.

स्पेन के लिए आतिफ़ महमूद ने भी चार विकेट लिए. दो विकेट लोर्न बर्न्स को भी मिले. आइल ऑफ़ मैन की टीम सिर्फ़ 8.2 ओवर तक विकेट पर टिक सकी.

स्पेन ने जीत के लिए मिले 11 रन के लक्ष्य को सिर्फ़ दो गेंदों में हासिल कर लिया. स्पेन की पारी की पहली गेंद नो बॉल थी. अगली दो गेंदों पर अवैस अहमद ने दो छक्के जमाए और मैच ख़त्म कर दिया.

उन्होंने अपनी टीम को 118 गेंद बाकी रहते 10 विकेट से जीत दिला दी.

क्या बोले स्पेन के कोच?
मैच के बाद स्पेन टीम के कोच कोरी रटगर्स ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसा मैच नहीं देखा था.

उन्होंने कामरान और महमूद की गेंदबाज़ी की तारीफ की.

रटगर्स ने कहा, "कामरान और महमूद काफी अच्छी स्विंग कर रहे थे. उनकी गेंद स्टंप और पैड पर लग रही थी. "

स्पेन के कोच ने आइल ऑफ़ मैन की टीम को हौसला बनाए रखने की सलाह दी.

स्पेन के कोच ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि वो इस नतीजे से निराश नहीं होंगे और इससे सीखेंगे."

स्पेन और आइल ऑफ़ मैन के बीच छह मैचों की सिरीज़ खेली गई थी. इस सिरीज़ में स्पेन ने विरोधी टीम का सफ़ाया कर दिया.

हालांकि, रविवार के मैच से पहले के मुक़ाबले में आइल ऑफ़ मैन टीम ने अच्छा खेल दिखाया. उस मैच में टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 132 रन बनाए थे. स्पेन ने वो मैच 45 गेंद बाकी रहते सात विकेट से जीता था. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news